UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोमवार दोपहर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि हमलावरों ने यह वारदात कोतवाली थाने से बमुश्किल 200 मीटर की दूरी पर की। आरोपी भीड़भाड़ वाली सड़क पर तमंचा फेंक कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर रही है।
बाइक पर आए दो बदमाश
जानकारी के मुताबिक बीए दूसरा साल की 21 वर्षीय छात्रा रोशनी अहिरवार सुबह करीब 11 बजे राम लखन पटेल महाविद्यालय से परीक्षा देकर घर लौट रही थी। तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उसके पास पहुंचे और सिर पर तंमचा सटा कर गोली मार दी। गोली लगने के बाद रोशनी वहीं गिर पड़ी और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे फरार हो गए।
पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, एक गिरफ्तार
घटना के बाद छात्रा के माता-पिता ने राज अहिरवार नाम के एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना के बाद मौके पर खून से लथपथ पड़ी छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जल्द होगी घटना का खुलासा, जांच जारीः एसपी
उधर जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा ने बताया कि रोशनी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कॉलेज के बाद घर लौट रही थी। उन्होंने पहले कहा था कि हम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने कहा कि हमें बहुत सारे सबूत मिले हैं और हम जांच कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-