TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

UP News: झांसी में विदाई से पहले परीक्षा देने पहुंची दुल्हन; बोली- शादी से ज्यादा पढ़ाई जरूरी

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक छात्रा शादी के जोड़े में परीक्षा देने के लिए पहुंची तो उसे देख कर सभी लोग चौंक गए। 15 मई को छात्रा की शादी थी, जबकि 16 मई को उसकी बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा थी। लिहाजा छात्रा ने अपनी ससुराल विदा होने से पहले परीक्षा […]

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक छात्रा शादी के जोड़े में परीक्षा देने के लिए पहुंची तो उसे देख कर सभी लोग चौंक गए। 15 मई को छात्रा की शादी थी, जबकि 16 मई को उसकी बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा थी। लिहाजा छात्रा ने अपनी ससुराल विदा होने से पहले परीक्षा और फिर विदाई की रस्म पूरी की गई। छात्रा का कहना है कि जीवन में शादी जितनी महत्वपूर्ण हैं, उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण पढ़ाई है।

बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है कृष्णा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, झांसी के डोंगरी गांव निवासी कृष्णा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। उसकी शादी बबीना के यशपाल से तय हुई थी। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले कृष्णा की शादी 4 मई को तय थी, लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों के परिवार वालों ने 15 मई की तारीख तय की। इसी दौरान कृष्णा के कॉलेज से जानकारी हुई कि 16 मई को उसकी परीक्षा है।

15 को थी शादी 16 मई को परीक्षा

15 मई को बबीना से कृष्णा की बारात झांसी पहुंची। धूमधाम से शादी हुई। 16 मई को कृष्णा की विदाई थी, लेकिन कृष्णा ने विदाई का कार्यक्रम रोकते हुए पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर अपनी परीक्षा दी। इस दौरान वह दुल्हान के लिबाज में ही परीक्षा देने के लिए पहुंची। उसके बाद वह अपनी ससुराल के लिए विदा हुई। छात्रा के शिक्षकों ने भी उसके इस कदम की प्रशंसा की। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---