TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘माफिया-अपराधी अब अतीत हो गए…’, सहारनपुर में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- ‘अब यूपी नहीं है किसी की बपौती’

UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर और शामली से प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि माफिया और गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। अब यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी […]

CM Yogi Adityanath
UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर और शामली से प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि माफिया और गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। अब यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा। यहां न रंगदारी न ही फिरौती मांगी जाती है। अब यूपी किसी के बाप बपौती नहीं है। यहां अब माफिया-अपराधी अतीत हो गए। प्रदेश अब खुशहाली, सुरक्षा का प्रतीक है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था एक नजीर बनकर देश के सामने प्रदेश की नई तस्वीर प्रस्तुत कर रही है। आपको तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या फिर टैबलेट और स्मार्टफोन। यह भी पढ़ें: Prayagraj : अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, चाकू, दुपट्टा और चूड़ियां, सबूत जुटाने में जुटी पुलिस; कुछ दिन पहले मिला था लाखों का कैश

अब झूठे मुकदमे कोई नहीं कर सकता

सीएम ने कहा कि आज सहारनपुर में तो क्या, उत्तर प्रदेश में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगाता, अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है। ये कांवड़ यात्रा पहचान बन चुकी है। पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमें होते थे, आज झूठा मुकदमा कोई नहीं कर सकता। किसान आत्महत्या करता था, आज किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है।

जातिवाद की बात करने वालों ने खुद की जाति का शोषण किया

सीएम योगी ने शामली में कहा कि प्रधानमंत्रीजी का जो विजन है, वहीं उत्तर प्रदेश का मिशन है। उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि जो लोग जातिवाद की बात करते थे, उन्होंने केवल अपनी जाति का शोषण किया।
और पढ़िए – Saurashtra Tamil Sangamam: पीएम मोदी बोले- भारत कठिन हालातों में भी कुछ नया करने की ताकत रखता है

गुंडा टैक्स वसूली करने वालों की गर्मी शांत

सीएम ने कहा कि जब मैं यहां की बेटियों को अपने मां-बाप के संरक्षण में अपने ही गांव के स्कूल में पढ़ते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि हमारा सत्ता में आना सार्थक हो गया। उन्होंने कहा कि आज गुंडा टैक्स वसूली करने वालों की गर्मी शांत हो गई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---