TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, पर्यटन का स्टाॅल होगा आकर्षण का केंद्र

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) का आयोजन करेगा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में होने वाले इस आयोजन में राज्य की पर्यटन क्षमताओं, सांस्कृतिक विविधता और स्थानीय उत्पादों को देश दुनिया के सामने प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) का आयोजन करेगा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में होने वाले इस आयोजन में राज्य की पर्यटन क्षमताओं, सांस्कृतिक विविधता और स्थानीय उत्पादों को देश दुनिया के सामने प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन के दौरान वीआईपी का आगमन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नामी हस्तियां यहां आएंगी।

पर्यटन विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनेगा

इंडिया एक्स्पो मार्ट के हॉल नंबर 7 में करीब 465 वर्ग मीटर क्षेत्र में पर्यटन विभाग का विशाल स्टॉल बनाया जाएगा, जिसे 3 ओर से खुला रखा जाएगा। यहां एलईडी वॉल, ऑटो नेविगेशन स्क्रीन, एआर बेस्ड टच पैनल्स, रिसेप्शन, वीवीआईपी लाउंज, कॉफी स्टेशन और सांस्कृतिक प्रदर्शन क्षेत्र जैसे अत्याधुनिक इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही यूपी टूरिज्म ऐप्स, वेबसाइट्स और क्यूआर कोड्स के माध्यम से आगंतुकों को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक विरासत की झलक

स्टॉल में उत्तर प्रदेश के हेरिटेज टूरिज्म, पीपीपी आधारित परियोजनाएं, पर्यटन सर्किट्स, मंदिर वास्तुकला, हस्तशिल्प और ओडीओपी उत्पादों पर आधारित थीम आधारित डिस्प्ले यूनिट्स तैयार की जा रही हैं। एआर आधारित डिजिटल स्क्रीन पर आगंतुक यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की वर्चुअल यात्रा कर सकेंगे और उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे।

हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

पर्यटन विभाग ने अपने स्टॉल में 10 से 15 वर्ग मीटर का एक मंच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए निर्धारित किया है। यहां प्रतिदिन 6 छोटे छोटे प्रदर्शन होंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता का रंगारंग प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें ब्रज क्षेत्र का मयूर नृत्य, सोनभद्र व लखीमपुर का आदिवासी नृत्य, बुंदेली लोक नृत्य और लखनऊ घराने का कथक शामिल है।

आर्थिक विकास का लक्ष्य

यूपीआईटीएस 2025 राज्य सरकार का एक प्रमुख फ्लैगशिप कार्यक्रम है। यह व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा। पर्यटन क्षेत्र को भी नई दिशा मिलेगी। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह अहम कदम साबित हो सकता है। ये भी पढ़ें: Greater Noida News: मास्टर प्लान 2041 से जुड़े सैकड़ों किसानों के पास पहुंची सूचना, नोएडा एयरपोर्ट के पास डेवलप होंगे नए सेक्टर  


Topics:

---विज्ञापन---