TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

महाकुंभ में भगदड़ पर CM योगी का बयान, बोले- भीड़ कम होने पर अखाड़े कर सकेंगे स्नान

Maha Kumbh Stampede CM Yogi Reaction: महाकुंभ में मची भगदड़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से खास अपील भी की है। उन्होंने भगदड़ के बाद के हालातों के बारे में भी मीडिया को बताया।

CM Yogi on Stampede And Snan: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान के लिए आज करीब 8 करोड़ लोग उमड़े हुए हैं। 3 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। त्रिवेणी मार्ग को खाली कराया जा रहा है, सभी 13 अखाड़े 11 बजे से त्रिवेणी पर पवित्र स्नान कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के स्नान के बाद अखाड़े स्नान करेंगे। भगदड़ में कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 बार फोन पर बात करके हालातों का जायजा ले चुके हैं। लोगों से अपील है कि वे पुलिस और प्रशासन को हरसंभव सहयोग करें।  

मुख्यमंत्री की लोगों से सहयोग की अपील

मुख्यंत्री योगी ने अपील की कि प्रिय श्रद्धालुओं, मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। नागवासुकी घाट पर काफी भीड़ है। पूरे प्रयागराज में भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। संगम नोज पर काफी लोग हैं। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं है। दबाव होने के बावजूद स्थिति नियंत्रित करने में कामयाब हुए हैं, लेकिन लोगों से भी सहयोग की उम्मीद है।  

बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश से मची भगदड़

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करते समय कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए अस्पतालों में कल रात से मौनी अमावस्या का मुहूर्त शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। विभिन्न अखाड़ों के संतों ने नम्रतापूर्वक कहता हूं कि पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और एक बार भीड़ कम हो जाए, उसके बाद संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर अखाड़े पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे। श्रद्धालु किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को सिर्फ संगम नोज की ओर जाने की जरूरत नहीं है। भक्तों को अपने निकटतम घाटों पर पवित्र स्नान करना चाहिए। घायल व्यक्तियों का उचित उपचार सुनिश्चित कर रहे हैं। रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक वापस ले जाने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।


Topics:

---विज्ञापन---