TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

UP में करारी हार के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, बोलीं- BSP नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Mayawati Announcement on By Election: मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग उपचुनाव में फर्जी वोट्स को रोकने के लिए पूरी व्यवस्था नहीं करती, तब तक बसपा कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

Mayawati Announcement on By Election
Mayawati on UP By Poll Result 2024: यूपी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग उपचुनाव में फर्जी वोट्स को रोकने के लिए पूरी व्यवस्था नहीं करती, तब तक बसपा कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने कहा बीएसपी को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। मायावती ने कहा चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। सभी दल बसपा को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चंद्रशेखर की पार्टी पर भी निशाना साधा। मायावती ने दलित वोटरों से अपील करते हुए कहा इन छोटे दलों को वोट नहीं दें। यह सभी पार्टियां दूसरे दलों की ओर से बनाई गई हैं।

ऐसी पार्टी को वोट नहीं दे जो बिकाऊ हो

यह सब कुछ बसपा को पीछे करने के लिए किया जा रहा है। जिससे कि दलित कभी आगे नहीं बढ़ पाए। 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में काफी कुछ देखने को मिला। ऐसी पार्टी को वोट नहीं दे जो बिकाऊ हो। केवल बीएसपी को वोट दीजिए। उन्होंने कहा विरोधी पार्टियों के लोगों से भी सावधान रहना है। ये भी पढ़ेंः यूपी की सियासी पिच में बड़ा फेरबदल! इस पार्टी ने बढ़ाई मायावती की ‘टेंशन’ मायावती ने कहा साल 2007 में भी सभी दलों ने हमें रोकने का काम किया। दलित समाज के कुछ बिकाऊ लोगों ने इनके सहयोग से पार्टी बनाई। मायावती ने चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए कहा यह लोग वोटरों के जरिए एक दो सीट जिता भी देते हैं, हेलिकॉप्टर से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने का काम करते हैं। हालांकि उन्होंने प्रेस वार्ता में चंद्रशेखर का नाम नहीं लिया।

उपचुनव में 7 सीटों पर जमानत जब्त

बता दें कि 20 नवंबर को 9 सीटों पर हुए उपचुनव में पार्टी की 7 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। बसपा ने करीब 14 साल बाद उपचुनाव लड़े थे। हालांकि इस दौरान वे परंपरागत वोट भी हासिल नहीं कर पाई। कुंदरकी में तो बसपा को केवल 1051 वोट मिले। जबकि कटेहरी और मझवां में पार्टी अपनी जमानत बचा पाई। सीसामऊ में पार्टी को सिर्फ 1410 वोट मिले। इस चुनाव में बसपा के पास से जाटव वोट बैंक भी खिसक गया। ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कृपालु महाराज की बेटी की मौत, 2 की हालत गंभीर


Topics:

---विज्ञापन---