उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से आज कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में साल 2025 के 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर प्रदेशभर के छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी यूपीएमएसपी के 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर काफी हलचल बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के कक्षा 10वीं और 12वीं के 54 लाख से ज्यादा छात्र अपनी परीक्षा के परिणाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए बताते हैं कि आप बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट कैसे देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपने फॉर्म पर दिए कैप्चा कोड को ध्यान से नहीं भरा या फिर उसे भरने में गलती की और फॉर्म सबमिट कर दिया, तो फॉर्म में भरी आपकी जानकारी डिलीट हो सकता है। इसकी वजह से आपको दोबारा से सारी जानकारी फॉर्म में भरनी पड़ सकती है।