Uniform Civil Code: देशभर में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लागू करने की तैयारी जोरों से चल रही हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से यूसीसी को लेकर एक ड्राफ्ट भी तैयार कराया गया है। माना जा रहा है कि देशभर के लिए उत्तराखंड का ये ड्राफ्ट खाका बन सकता है। ऐसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से इसका विरोध करने की अपील की है। पर्सनल लॉ बोर्ड ने उसके लिए एक पत्र बी जारी किया है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जारी किया पत्र
जानकारी के मुताबिक ये पत्र ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ के महासचिव मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी की ओर जारी किया गया है। इसमें लिखा है, 'आप सबको ज्ञात होगा कि हमारे देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने का माहौल बनाया जा रहा है। अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों के इस देश को समान नागरिक संहिता के माध्यम से धार्मिक व सांस्कृतिक स्वतंत्रता पर चोट पहुंचायी जा रही है। इसी संबंध में भारत के विधि आयोग ने देश के लोगों से राय मांगी है।
पत्र में दिया एक लिंक, बताया तरीका
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बारे में आगे लिखा है कि हमें इस संबंध में बड़े पैमाने पर उत्तर देना चाहिए और समान नागरिक संहिता का विरोध करना चाहिए। पत्र में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद और जीमेल खुलने पर उत्तर सामग्री आपके सामने आएगी। वहां अपने नाम के साथ सेंड बटन पर क्लिक करने से लोगों का जवाब विधि आयोग तक पहुंचेगा।
सीएम धामी की दिल्ली में बैठक, मणिपुर में उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान
बता दें सोमवार देर शाम उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके बाद सामने आया था कि सीएम की पीएम और गृहमंत्री के साथ यूसीसी को लेकर खास चर्चा हुई थी। इसके अलावा बुधवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी मणिपुर में यूसीसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-