Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2 साल तक ट्रैफिक रहेगा बाधित, अंडरपास की खुदाई हुई शुरू

Uttar Pradesh Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को गौर सिटी के पास लगने वाले जाम से राहत मिलने वाली है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस रूट पर अंडरपास की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। पहले दिन खुदाई के चलते इस रूट पर जाम लग गया। एक मूर्ति तक वाहन रेंगते नजर आए।

Underpaas Constrution Start
Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी स्थित अंडरपास (चार मूर्ति) की खुदाई का काम शुरू हो गया है। पहले दिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 50 से ज्यादा कर्मचारी अंडरपास की खुदाई में जुटे रहे। इस दौरान अंडरपास से लेकर एक मूर्ति तक ट्रैफिक बाधित रहा। बताया जा रहा है कि छह लेन के अंडरपास की खुदाई के चलते अब इस रूट पर रोजाना ही ट्रैफिक जाम रहेगा। यह स्थिति करीब 2 साल तक बनी रहेगी। दिसम्बर 2026 तक काम होगा पूरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम का कहना है कि अंडरपास की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनों को इस काम में लगाया गया है। इसके अलावा 50 से ज्यादा कर्मचारी दिन-रात इस परियोजना में काम कर कर रहे हैं। इस परियोजना का लक्ष्य 2026 के अंत तक ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए यातायात को आसान बनाना है। यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे 26 जिले, 150 ईवी बसों को मिली मंजूरी निर्माण में 82 करोड़ रुपए होंगे खर्च वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम का कहना है कि 720 मीटर में फैली 82 करोड़ रुपए की इस परियोजना दिसम्बर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। उनका कहना है कि यह अंडरपास ग्रेटर नोएडा को गौर सिटी से जोड़ेगा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसे प्रस्तावित ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन से भी जोड़ा जाएगा। संकरी सड़कों के कारण यातायात की समस्याओं और प्रदूषण के कारण निवासी लंबे समय से इस अंडरपास की मांग कर रहे थे। इस कारण देरी से शुरू हुआ निर्माण वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम का कहना है कि वायु गुणवत्ता उपायों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधों के कारण परियोजना में देरी हुई, लेकिन अब निर्माण शुरू हो गया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि 2026 के अंत तक अंडरपास चालू हो जाएगा, जिससे लोगों को क्षेत्र में लगने वाले जाम से बहुत राहत मिलेगी। यह भी पढ़ें: यमुना अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में पांच बड़े ऐलान, किसान समेत सैकड़ों आवंटियों को मिली राहत एक दशक से लग रहा जाम होगा खत्म ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस रूट पर पिछले करीब एक दशक से लोग जाम से जूझ रहे हैं। अंडरपास के निर्माण के बाद यहां लगने वाला जाम लगभग खत्म हो जाएगा। क्योंकि एक तरफ शाहबेरी से क्रासिंग तक एलिवेटड रोड को भी मंजूरी मिल गई है। इससे करीब पांच लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।    


Topics:

---विज्ञापन---