Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

U-19 World Cup: जब क्रिकेटर अर्चना ने फोन पर कहा- ‘मां, आपने मेरी उड़ान देखी?’ जानें संघर्षों की ये कहानी

U-19 World Cup: न के बराबर सुविधाएं, समाज के बुरे से बुरे ताने और बेटी को गलत राह पर डालने का आरोप लगाने वालों का आज मुंहतोड़ जवाब दिया है यूपी की एक बेटी ने। हम बात कर रहे हैं, क्रिकेटर अर्चना देवी (Archana Devi) की। U-19 World Cup फाइनल की स्टार खिलाड़ी के पैतृक […]

U-19 World Cup: न के बराबर सुविधाएं, समाज के बुरे से बुरे ताने और बेटी को गलत राह पर डालने का आरोप लगाने वालों का आज मुंहतोड़ जवाब दिया है यूपी की एक बेटी ने। हम बात कर रहे हैं, क्रिकेटर अर्चना देवी (Archana Devi) की। U-19 World Cup फाइनल की स्टार खिलाड़ी के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।

अर्चना के पैतृक गांव पहुंचे काफी लोग

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में क्रिकेटर अर्चना देवी के घर काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। अर्चना देवी की मां सावित्री देवी ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं। पूरा देश खुश है। उन्होंने कहा कि मैंने अर्चना से फोन पर बात की है। फोन पर बेटी ने पूछा, मां क्या आपने मेरी उड़ान देखी। और पढ़िए – ICC ने किया ‘U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान, टीम इंडिया की इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह

अर्चना ने कभी आत्मविश्वास नहीं खोयाः भाई

वहीं अर्चना के भाई रोहित कुमार ने एजेंसी को बताया कि हमारे गांव के लोग अब बहुत उत्साहित हैं। हमने बहुत संघर्ष किया है। अगर कोई ठान ले तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्थिति में है। अर्चना ने कभी आत्मविश्वास नहीं खोया और हमेशा कहा कि मैं आपको एक दिन ऊंचाइयों पर ले जाऊंगी।

पिता की कैंसर से मौत, एक भाई को सांप ने काटा

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना के पिता की कैंसर से मौत हो गई थी। उनके कुछ समय बाद अर्चना के एक भाई को सांप ने डस लिया, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दो घटनाओं के बाद अर्चना की मां सावित्री को लोगों के तानें सुनने पड़े थे। इसके बाद जब उन्होंने अर्चना को इस क्षेत्र में उतारा तब भी लोगों ने बुरे से बुरे ताने सुनाए। और पढ़िए – Virat Kohli और बाबर आजम में कौन है बेस्ट ? दिग्गज क्रिकेटर ने दे दिया सटीक जवाब

बेटी को 350 किमी दूर भेजा

सावित्री देवी ने बताया कि उन्होंने समाज और लोगों के तानों की परवाह न करते हुए बेटी को 350 किमी दूर मुरादाबाद भेजा। यहां के गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दाखिला लिया। आज सावित्री का त्याग और अर्चना की मेहनत सभी के सामने है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो लोग ताने मारते थे, आज वो तारीफें कर रहे हैं। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---