नोएडा पुलिस ने नोएडा टेकनीशियन युवराज मेहता की मौत मामले में वांछित दो आरोपियों रवि बंसल और सचिन करणवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की वॉटरलॉगिंग में डूबने से हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने स्वतः संज्ञान लिया है. मीडिया रिपोर्टों के आधार पर एनजीटी ने नोएडा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) और सिंचाई विभाग सहित पांच अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
नोएडा सेक्टर 150 में हुई युवराज मेहता की मौत का मामला हर दिन लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है. वहीं, मामले में ताजा जानकारी के अनुसार, आरोपी बिल्डर का ऑफिस सील कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, building tower A seventh floor 174 b sec 62 noida मेंअभियुक्त अभय कुमार पुत्र विक्रमलाल डायरेक्टर बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड निवासी 29/401 कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज दिल्ली, के ऑफिस को सील किया गया है.
---विज्ञापन---
इसके अलावा, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने Corporate Office: Plot No. 18, 6th Floor, Sector-126, Noida, Uttar Pradesh-201301 अभियुक्त निर्मल सिंह का ऑफिस भी सील किया गया है.
---विज्ञापन---