UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में तीन अधिवक्ताओं को अतिरिक्त न्यायाधीश (Additional Judge) के रूप में नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार (Central Govt) के केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय (Union Ministry of Law and Justice) की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है। वहीं मामले को लेकर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है।
इन अधिवक्ताओं के नामों पर लगी मुहर
एक लॉ रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में तीन अधिवक्ताओं की नियुक्ति अधिसूचित की है। इनके नाम प्रशांत कुमार, मंजीव शुक्ला और अरुण कुमार सिंह देशवाल हैं।
छह अन्य अधिवक्ताओं को भी किया नियुक्त
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 जनवरी 2023 को हुई बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के रूप में नौ अधिवक्ताओं (आज नियुक्त होने वाले अधिवक्ताओं समेत) की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे पहले 6 फरवरी को ऐसे 6 अधिवक्ताओं को भी अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-