Stampede at Rahul-Akhilesh's rally in Prayagraj: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के प्रचार के लिए इंडी गठबंधन की आज प्रयागराज में रैली थी। रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी का भाषण होना था। लेकिन दोनों नेता रैली को संबोधित किए बिना ही वहां से चले गए। जानकारी के अनुसार रैली में अखिलेश के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग जख्मी हो गए। इसके बाद हंगामे के चलते राहुल और अखिलेश बिना भाषण दिए ही वापस लौट गए।
हालात जब ज्यादा बिगड़ गए तो मंच पर बैठे अखिलेश ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। करीब 15 मिनट तक सबकुछ ऐसे ही चलता रहा। इसके बाद राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की। इसके बाद सपा सरकार में पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे दोनों नेता मंच पर आ गए हैं। आप लोग संयम से काम लें। उन्हें बोलने का मौका दीजिए। इसके बाद अखिलेश नाराज हो गए और मंच से उठकर जाने लगे।
राहुल को जाते देखकर मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और मंच के पीछे की ओर बने हैलिपेड की तरफ जाने लगे। अखिलेश के जाने के बाद राहुल भी मंच से उतर आए और हेलीकाॅप्टर में बैठकर रवाना हो गए।