Noida Expressway Speed Limit: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर कोहरा छाने लगा है. वहीं कोहरा हादसों का कारण भी बनने लगा है. बीते 5 दिन में वाहनों के आपस में टकराने के कई हादसे हो चुके हैं, जिन्हें देखते हुए उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी है.
वाहनों की स्पीड लिमिट कल 15 दिसंबर से लागू होकर अगले 2 महीने तक लागू रहेगी. नए आदेश के अनुसार, नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कल 15 दिसंबर से हल्के वाहनों की स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं भारी वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड निर्धारित की गई है. साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
---विज्ञापन---
कोहरे ने धीमी की यमुना एक्सप्रेस-वे की रफ्तार, 15 दिसंबर से 2 महीने के लिए बदले स्पीड के नियम
---विज्ञापन---
इन वाहनों के लिए तय हुई स्पीड लिमिट
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, स्पीड लिमिट हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन, पिकअप के साथ-साथ भारी वाहनों ट्रक, बस, ट्रेलर, टैंकर, कंटेनर व्हीक्लस के लिए तय की गई है. 15 फरवरी 2026 तक स्पीड लिमिट को फॉलो करना अनिवार्य है. अगर स्पीड लिमिट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो एक्शन लिया जाएगा, जिसमें चालान काटा जाएगा और जुर्माना लगेगा.
आदेश का उल्लंघन करने पर हल्के वाहनों को 2000 रुपये और भारी वाहनों को 4000 रुपये तक का जुर्माना चालान के साथ भरना पड़ सकता है. कमर्शियल व्हीकल्स को रिफ्लेक्टिव टेप भी लगानी होगी, यह अनिवार्य है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्राइविंग के नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पंफलेट बांट रहे हैं. ड्राइवरों को चाय तक पिलाई जा रही, ताकि झपकी न लगे.
यह भी पढ़ें: नोएडा वालों को पासपोर्ट के लिए नहीं जाना पड़ेगा गाजियाबाद, जानें क्या मिलेगी सुविधा
6 लेन वाला UP का टोल फ्री एक्सप्रेसवे
बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश 6-लेन का हाईवे है, जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को आपस में जोड़ता है. करीब 25 किलोमीटर लंबे इस हाईवे से हर रोज एक लाख छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. साल 2002 में 400 करोड़ की लागत से बना यह एक्सप्रेसवे नोएडा के सेक्टर-37 के पास महामाया फ्लाईओवर से शुरू होता है और ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक जाता है. परी चौक पर यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ जाता है. वहीं यह एक्सप्रेसवे टोल-फ्री एक्सप्रेसवे है.