TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

सपेरे के नए कबूलनामे से प्रेमिका का गुनाह रिवील, बेचारा सांप तो निकला बेगुनाह

मेरठ स्नेक बाइट केस में नया खुलासा हुआ है। आरोपी पत्नी रविता और प्रेमी अमरदीप ने पति की हत्या कर सांप पर दोष मढ़ने की साजिश रची। सपेरे के कबूलनामे से मामला पूरी तरह उजागर हो गया है।

Meerut snake bite case
Meerut Snake Bite Case Latest Update: मेरठ के स्नेक बाइट केस में नया खुलासा हुआ है। रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित कश्यप को मार दिया था। इसके बाद हत्या का आरोप जहरीले सांप पर डालने की प्लानिंग की और अमित के बिस्तर पर सांप छोड़ दिया। सांप ने मृतक को 10 बार डसा, लेकिन उसे किया पता था जिसे वो काट रहा है वो पहले ही मर चुका है। अब इस केस में सपेरे ने नया खुलासा किया है जो बहुत ही शॉकिंग है।

कहां से आया था सांप

मेरठ पुलिस ने अमित कश्यप को मारने वाली उसकी आरोपी पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसी बीच उस सपेरे का भी पता चल गया है जिससे उस जहरीले सांप को खरीदा गया था। सपेरे ने बता दिया है कि उसी से उस सांप को किराए पर लिया गया था। यह भी पढ़ें: ‘अमर’ इश्क ने छीना 3 बच्चों का बाप, कैमरे पर पत्नी बोली-क्यों किया पाप?

जागरण के नाम पर लिया था सांप

पता चल गया है कि मेरठ में खौफनाक साजिश को अंजाम देने के लिए जो सांप लिया गया था वो कृष्णा नाम के सपेरे से लिया गया था। सपेरे ने बताया कि उससे सांप किराए पर ये कहकर लिया गया था कि वो उसे जागरण के लिए ले जा रहे हैं। उसे उसके लिए 1000 रुपये किराया दिया गया। सपेरे ने कहा कि उसे बोला गया था कि काम पूरा होने के बाद सांप को वापस कर दिया जाएगा।

रविता ने कैसे मारा था अमित को

मेरठ में पहले मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के लिए पति सौरभ को मारा। अब एक और मुस्कान वहां से मिल गई है जिसने अपने आशिक के लिए अपने पति अमित की गला दबाकर हत्या कर दी थी। रविता ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने और उसके प्रेमी ने अमित को मारा था। उसने तो पति का हाथ पकड़ा और मुंह दबाया और प्रेमी ने गला दबाया। इसके बाद अपने आपको बचाने के लिए सांप बिस्तर में छोड़ दिया जिसने उसे 10 बार डसा। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली एक और ‘मुस्कान’ की पोल, ऐसे ही बेगुनाह निकला था सांप


Topics:

---विज्ञापन---