TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘बड़े आयोजन में हो जाती हैं छोटी-मोटी घटनाएं’, यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान

Sanjay Nishad Statement on Mahakumbh Mela Stampede 2025: निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद हादसे के बाद हरदोई में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि महाकुंभ के इतने बड़े प्रबंधन और इतनी बड़ी भीड़ में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं।

Sanjay Nishad
Sanjay Nishad Statement on Mahakumbh Mela Stampede 2025: मौनी अमावस्या के दिन आज सुबह महाकुंभ में भगदड़ मच गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं। दोनों नेताओं ने मीडिया में बयान जारी कर हादसे पर अपनी संवेदना भी जाहिर की हैं। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद का हादसे पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन में छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं, मुख्यमंत्री इस पर नजर बनाए हुए हैं। दरअसल, निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद हादसे के बाद हरदोई में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां मीडिया के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ के इतने बड़े प्रबंधन और इतनी बड़ी भीड़ में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को देख रहे हैं।

अफवाहों पर न दें ध्यान, जहां जगह मिलें वहां कर लें स्नान 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय निषाद ने आगे कहा कि महाकुंभ में काफी भीड़ है, ऐसे में लोगों को परेशान होने की बजाए त्रिवेणी तट पर जहां जगह मिले वहां स्नान कर लेना चाहिए। लोगों को ज्यादा अफवाह में नहीं पड़ना चाहिए। बता दें मोनी अमावस्या के दिन आज दोपहर तक महाकुंभ में करीब 4 करोड़ से ज्यादा लोग अमृत स्नान कर चुके हैं।

हादसे पर जताया दुख, लोगों से की ये अपील

संजय निषाद ने कहा कि आज सुबह महाकुंभ में हुई घटना बेहद दुखद है। हम लोग इस पर बेहद दुखी हैं। हम लोग शांति की अपील करते हैं। महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हैं। किन परिस्थितियों में घटना हुई वह एक अलग बात है, लेकिन आगे हम लोग चाहते हैं की शांति रहे और जहां मौका मिले जहां घाट हो उसी जगह पर लोग स्नान करें। ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ से SSP का इनकार, बोले- ज्यादा भीड़ से लोग चोटिल, अफवाहों से बचें


Topics:

---विज्ञापन---