Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से प्रेम प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक को उसके दोस्त के साथ रात में गर्लफ्रेंड से मिलने जाना काफी भारी पड़ गया। प्रेमी युवक को घर पर गर्लफ्रेंड तो नहीं मिली, लेकिन उसके परिवार वाले मिल गए। जिसके बाद गर्लफ्रेंड के परिवार ने प्रेमी और उसके दोस्त को बंधक बनाया और डंडों से जमकर उनकी पिटाई की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
लड़कों पर बरसाई लाठियां
यह मामला सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि एक युवक अपने एक दोस्त के साथ रात में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। यहां घर पर गर्लफ्रेंड से मिलने से पहले उसके परिवार वाले मिल गए, जिन्होंने प्रेमी युवक और उसके दोस्त को बंधक बनाकर खूब पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बड़े से गोदाम और हॉल जैसी जगह पर कुछ खाटियों पर बैठे हुए हैं। वहीं, एक व्यक्ति उन लड़कों पर लगातार लाठियां बरसा रहा है। इस दौरान खाटियों पर बैठे लोग उन लड़कों को गालियां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब बिजनौर से ही होकर गुजरेगा Ganga Expressway, मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलानवायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस
2 युवकों को बंधक बनाकर पिटाई करने वाले इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने बताया कि पिटाई वाला वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। पुलिस ने कहा कि युवक दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।