TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

ऋषिकेश AIIMS में नया बखेड़ा, डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को जड़ दिया थप्पड़

Rishikesh Latest News : ऋषिकेश एम्स में एक और नया बखेड़ा खड़ा हो गया। इस बार डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिया, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। नर्सिंग ऑफिसरों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Rishikesh AIIMS Controversy
Rishikesh AIIMS Controversy (अमित रतूड़ी) : उत्तराखंड में ऋषिकेश एम्स स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ विवादों का अखाड़ा बनता जा रहा है। हर दो-चार दिन में कुछ-न-कुछ बवाल होने की वजह से एम्स सुर्खियों में है। इससे न सिर्फ एम्स की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य सेवा से भरोसा भी उठता जा रहा है। ऋषिकेश एम्स में एक ताजा मामला सामने है, जिसमें डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिया। जहां ऋषिकेश एम्स में 20 मई को एक नर्सिंग ऑफिसर द्वारा महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसमें दोनों पक्षों ने हड़ताल की। यह मामला किसी तरह सुलझा ही था कि एक नया विवाद हो गया। एक डॉक्टर और महिला नर्सिंग ऑफिसर के बीच शनिवार की शाम को फिर विवाद हो गया। यह भी पढ़ें : देवभूमि में बड़े खतरे की आशंका! ऋषिकेश में राम झूला का तार टूटा, अधिकारियों ने बंद कराई आवाजाही ऑपरेशन थिएटर खाली कराने के दौरा हुआ विवाद आरोप है कि रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए यात्रियों के लिए ऑपरेशन थिएटर को खाली कराया जा रहा था। इसी बीच डॉक्टरों और नर्सिंगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज डॉक्टर ने ड्यूटी पर तैनात महिला नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद एम्स में बवाल और बढ़ गया। यह भी पढ़ें : Rishikesh News: एक हाथ में शराब का गिलास, दूसरे में सिगरेट.. 4 युवकों को मचाया हुड़दंग, फिर मेयर ने ऐसे सिखाया सबक नर्सिंग ऑफिसरों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एम्स की स्वास्थ्य सेवा को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर नर्सिंग आफिसर्स के संगठन ने एम्स प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। अगर एम्स प्रशासन ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मामला बढ़ता देख एम्स प्रशासन ने फिलहाल संबंधित सीनियर रेजिडेंट को निलंबित कर दिया।


Topics:

---विज्ञापन---