राणा सांगा पर टिप्पणी मामले में विवाद लगातार गहराता जा रहा है। राज्यसभा में उनके दिए बयान पर देशभर में सियासी पारा उफान पर है। एक तरफ करणी सेना आज आगरा में जनसभा कर रही है। जिसमें पड़ोसी राज्यों से भी राजपूत समाज के लोग पहुंच रहे हैं। उधर सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने बड़ा बयान दिया है। सुमन ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। इसके लिए मैंने उपसभापति को सुरक्षा के लिए एक पत्र भी लिखा था।
सपा सांसद ने कहा कि अब सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा प्रशासन का है, मेरा नहीं। पुलिस प्रशासन को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी है। उन्होंने करणी सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि हर किसी को विरोध की आजादी है, देश में विरोध करने का भी तरीका होता है। करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का है। यह हमला मुझ पर नहीं, बल्कि पीडीए पर हुआ है।
ये भी पढ़ेंः सास को भगाने वाला दामाद ससुर से बोला- अब यह मेरी है, तुम भूल जाओ
करणी सेना समर्थकों ने किया था हमला
आगरा में आज करणी सेना बड़ी जनसभा कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में यूपी में अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। यूपी में बड़ी संख्या में ठाकुर वोट है। इससे पहले राणा सांगा के बयान पर बड़ा सियासी टकराव देखने को मिला था। सपा सांसद की टिप्पणी के बाद भड़के करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में उनके घर पर धावा बोल दिया था। इस मामले में उन्होंने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था। इस हमले के बाद रामजीलाल सुमन ने अपने बयान को वापस लेते हुए खेद प्रकट किया था।
ये भी पढ़ेंः नहाती महिलाओं के वीडियो बनाने वाला कितना शातिर? मोबाइल ने दिया ये सबूत