कल माह-ए-रमजान का आखिरी जुमा यानी (अलविदा) की नमाज है। ऐसे में यूपी की पुलिस इसे लेकर अलर्ट है। खासकर राजधानी लखनऊ में इसे लेकर तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लखनऊ वेस्ट जोन के संवेदनशील इलाकों में अलविदा की नमाज को सकुशल अदा कराने के लिए पुलिस ने खास प्लान बनाया है।
यहां पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा पूरे इलाके में लगातार पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न कारोबारी संगठनों व मार्केट एसोसिएशनों के साथ बैठक की है।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
लखनऊ वेस्ट जोन के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। मार्च में ADCP वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा, ACP चौक राजकुमार सिंह व कई थानों के SHO मौजूद रहे। इलाके में RRF, PAC बल व भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
सोशल मीडिया के जरिए इलाके में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आम जनमानस से पुलिस ने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। पुलिस के अनुसार इलाके में लॉ एंड ऑर्डर को हाथ में लेने, माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलवा साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया के जरिए इलाके में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।