Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ayodhya: श्रीराम के मंदिर में बजेगी 600 किलो की घंटी, सामने आया Video

Ram Temple Inauguration : अयोध्या में राम मंदिर को भव्य रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस मंदिर में विशेष रूप से तैयार चीजें ही स्थापित की जा रही हैं।

Ram Mandir Inauguration : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम के मंदिर को सजाने में पूरा अमला जुटा हुआ है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है, इससे पहले समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस बीच राम मंदिर में स्थापित करने के लिए एक बड़ी घंटी भी आई है, जोकि 600 किलोग्राम की है। इस घंटी की मधुर ध्वनि चारों दिशाओं में सुनाई देगी। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर को भव्य रूप देने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार जुटी हुई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई मेहमान जुटेंगे। इन मेहमानों के रहने, खाने-पानी, बैठने आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही रामलला की मूर्ति से लेकर मंदिर में लगने वाली एक चीजों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इस बीच रामेश्वर से एक विशाल घंटी भी पहुंची है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। यह भी पढ़ें : Ram Mandir inauguration: कैसा होगा अयोध्या का Invitation Card? पहली झलक आई सामने जानें घंटी की क्या है खासियत श्रीराम मंदिर में लगने वाली घंटी इतनी भारी है कि उसे उठाने में कई लोग लगेंगे। 600 किलोग्राम की इस घंटी के बड़े-बड़े शब्दों में जय श्रीराम लिखा है। इस घंटी की ध्वनि सुनकर भक्त राममयी हो जाएंगे। अस्टधातु से निर्मित घंटी को बनाने में कई दिन लगे हैं। इस घंटी की कुल ऊंचाई करीब 8 फीट बताई जा रही है। अंदर से 5 फीट गहराई और बाहर से 15 फीट गोलाई है। अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही जगह-जगह पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं और मंत्रियों का जमावड़ा अयोध्या में लगा हुआ है। इससे एक दिन पहले योगी सरकार ने रामनगरी से शराब की दुकानों को हटाने का फैसला लिया है। अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---