TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

161 फीट ऊंचाई, 14 सोने के दरवाजे…नागर शैली में बने 3 मंजिला Ram Mandir के 10 स्पेशल फीचर्स

Ram Mandir Inauguration: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहली बार राम मंदिर के फीचर्स पर बात की है, आप भी जानिए मंदिर की खासियतें...

Ayodhya Ram Temple
Ayodhya Ram Temple Special Feature: भगवान श्रीराम का अयोध्या में बन रहा मंदिर निर्माण की परंपरागत नागर निर्माण शैली का बेहद खूबसूरत उदाहरण होगा। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राम मंदिर को देश-दुनियाभर में फैले रामभक्तों को समर्पित करेंगे। इस दिन पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाएगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामभक्तों से घर में दीये जलाकर राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने की अपील की। यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहली बार राम मंदिर के फीचर्स देश-दुनिया को बताए हैं।   आप भी जानिए राम मंदिर की विशालता और भव्यता के बारे में...
  • अयोध्या में रामघाट चौराहे पर 3 मंजिला मंदिर, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट
  • परंपरागत नागर निर्माण शैली, ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह, जहां रामलला विराजेंगे
  • 392 खंभे और हर एक पर देवी-देवताओं, देवांगनाओं की मूर्तियां और नक्काशी
  • एक एंट्री, 4 एग्जिट गेट, एंट्री गेट पर हाथी-घोड़े, कुल 44 दरवाजे, 14 सोने के
  • 380 फीट लंबाई, 250 फीट चौड़ाई, 161 फीट ऊंचाई, मकराना पत्थरों से बना
  • 5 मंडप- नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप (सभा मंडप), प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप
  • 16.5 फीट ऊंची 32 सीढ़ियां चढ़कर पूर्व दिशा में सिंह द्वार से एंट्री
  • मंदिर के चारों तरफ 732 मीटर लंबा 4.25 मीटर चौड़ा आयताकार परकोटा
  • चारों कोनों पर भगवान सूर्य, भगवान शंकर, गणपति, देवी भगवती के 4 मंदिर
  • परकोटे के दक्षिण में हनुमान मंदिर, उत्तर में अन्नपूर्णा माता का मंदिर
  • दिव्यांगों और बुजुर्गों के आने-जाने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ रैंप
  • परकोटा के दक्षिण में 7 मंदिर बनेंगे- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी, देवी अहिल्या
  • दक्षिण-पश्चिम में कुबेर टीले पर बने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करके जटायु की प्रतिमा स्थापित होगी
  • भूकंप रोधी भवन, करीब एक हजार साल तक भूकंप, आंधी, तूफान, बाढ़ नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे
  • 600 किलो वजन की बिना जोड़े के अष्टधातु से बनी घंटी लगेगी, जिस पर लिखा श्रीराम
  • मंदिर में ठहरने, विश्राम करने, नहाने के लिए एक अलग एरिया बनाया गया है
  यह भी पढ़ें: कौन हैं हनुमंत लला, जिनके दरबार में PM मोदी लगाएंगे हाजिरी, परमिशन मिली तो होगा राम मंदिर का उद्घाटन

पुजारियों के लिए कोई कमरा नहीं होगा

23 जनवरी 2024 से आम लोग राम मंदिर और रामलला के दर्शन कर पाएंगे। करीब 2 लाख लोगों के रोज दर्शन करने की उम्मीद है। 3 साल से प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इसे 2025 तक पूरा करने का टारगेट है। पूरा राम मंदिर 70 एकड़ में बना है। मंदिर के एंट्री गेट पर फ्री लॉकर के साथ सामान रखने के लिए बैगेज हैंडलिंग यूनिट बनी है। पैसेंजर सर्विस सेंटर भी बनेगा, जिसमें 16 काउंटर लगेंगे। इसके बार सिक्योरिटी चैकिंग होगी। उत्तर से एंट्री, पूर्व दिशा में कॉरिडोर से होते हुए गर्भगृह में दर्शन के बाद दक्षिण दिशा से श्रद्धालु बाहर निकलेंगे। पुराने शिव मंदिर को भी डेवलप किया जाएगा। फायर ब्रिगेड के आने-जाने के लिए मंदिर के चारों तरफ चौड़ी सड़क बनी है। मंदिर के पीछे महिलाओं के लिए वॉशरूम बनेंगे। पॉवर सप्लाई और सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम लगा है। पुजारियों के आराम के लिए कोई कमरा नहीं होगा। पुजारी शिफ्टों में आएंगे। यह भी पढ़ें: MBA किया, MNC की नौकरी छोड़ मूर्तिकार बने, कौन हैं Arun Yogiraj, जिन्होंने रामलला की मूर्ति बनाई


Topics: