TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Prayagraj News: गैंगस्टर अतीक अहमद की जमीन पर गरीबों के लिए बने 76 फ्लैट, सरकार करेगी आवंटित

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरकार की ओर से गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं। जल्द ही इन फ्लैटों को आवंटित किया जाएगा। इन फ्लैटों में गौर करने वाली बात ये है कि उन्हें मारे गए माफिया अतीक अहमद से कब्जाई जमीन पर बनाया गया है। बताया गया है कि फ्लैटों […]

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरकार की ओर से गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं। जल्द ही इन फ्लैटों को आवंटित किया जाएगा। इन फ्लैटों में गौर करने वाली बात ये है कि उन्हें मारे गए माफिया अतीक अहमद से कब्जाई जमीन पर बनाया गया है। बताया गया है कि फ्लैटों का काम अंतिम चरण में है।

सीएम योगी ने रखी थी आधारशिला

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर, 2021 को प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर इस किफायती आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी। अधिकारियों ने कहा है कि यह परियोजना जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) की ओर से पीएम आवास योजना के तहत ली गई है और दो ब्लॉकों में 76 फ्लैट बनाए गए हैं।

बसपा विधायक और मुख्य गवाह की हत्या का था आरोप

एएनआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बार पूरा हो जाने के बाद फ्लैट सीएम योगी द्वारा गरीबों को सौंप दिए जाएंगे। बता दें कि अतीक अहमद, वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोपी था।

15 अप्रैल को हुई थी अतीक और उसके भाई की हत्या

इसके बाद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की इस साल 15 अप्रैल की रात पत्रकारों के रूप में आए तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों की हत्या उस वक्त हुई थी, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---