TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Prayagraj News: संगम में नहाते वक्त आई आंधी की आफत; 4 की डूब कर मौत, एक अभी भी लापता

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को संगम में नहाते समय नौ लोग डूब गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह चार शवों को बरामद कर लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। हादसे तुरंत बाद बचाव टीम ने चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। देर […]

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को संगम में नहाते समय नौ लोग डूब गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह चार शवों को बरामद कर लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। हादसे तुरंत बाद बचाव टीम ने चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। देर रात अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोका गया था।

प्रयागराज के दारागंज में हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के संगम में रविवार शाम को नौ लोग नहा रहे थे। बताया जाता है कि तेज हवा के कारण सभी नौ लोग गहरे पानी में डूब गए। मामले की जानकारी होने पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। पुलिस ने चार लोगों को उसी वक्त निकाल लिया, लेकिन रात होने के कारण अभियान को रोक दिया गया था।

सोमवार सुबह फिर से चला सर्च ऑपरेशन

सोमवार सुबह फिर से संगम में एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मरने वालों की पहचान अधिवक्ता महेश्वर वर्मा, विशाल वर्मा, सुमित विश्वकर्मा समेत एक अन्य के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी एक लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

नौ लोग हुए थे लापता

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि संगम घाट पर नहाने के दौरान तेज आंधी के कारण नौ लोग डूग गए थे। चार को तत्काल बचा लिया गया था, पांच लोग लापता हो गए थे। सोमवार सुबह चार के शव बरामद कर लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---