TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Prayagraj : महाकुंभ मेले में फिर लगी भीषण आग, 15 टेंट जलकर खाक, सामने आया Video

Maha Kumbh Mela Tent City Fire : यूपी स्थित प्रयागराज के महाकुंभ में गुरुवार को एक बार फिर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

Maha Kumbh Fire
Maha Kumbh Mela Tent City Fire : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के महाकुंभ से एक बड़ी सामने आई है। महाकुंभ के सेक्टर 22 में गुरुवार को भगदड़ मचने के बाद अचानक से आग लग गई, जिससे श्रद्धालु अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में 15 टेंट जलकर खाक हो गए। झूंसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में महाकुंभ का सेक्टर 22 क्षेत्र स्थित है, जहां यह घटना हुई। गनीमत रही कि कोई भी श्रद्धालु टेंट के अंदर नहीं था। हालांकि, आग में कई टेंट जलकर राख हो गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालुओं के टेंट जलते हुए नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : Maha Kumbh में भगदड़ से 30 मौत का केस सुप्रीम कोर्ट में, जनहित याचिका में उठाई गईं ये मांगें आज की घटना में 15 टेंट जलकर हुए खाक यूपी फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि छतनाग घाट थाना क्षेत्र में आज 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। एसडीएम के अनुसार, यह एक अनधिकृत टेंट था, जिसे यहां लगाया गया था। स्थिति नियंत्रण में है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ को लेकर कैसे बदलते गए DIG वैभव के बयान? 17 घंटे बाद बाहर आई सच्चाई पहले भी दो बार हो चुकी हैं घटनाएं आपको बता दें कि इससे पहले महाकुंभ की शुरुआत में 19 जनवरी को आगजनी की घटना हुई थी। सेक्टर-19 में गीता प्रेस के पंडालों में आग लगी थी, जिसमें कई टेंट जलकर राख हो गए थे। सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से यह आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आनन-फानन में आग बुझा दी थी। मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को भगदड़ मची थी।


Topics: