TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘महाकुंभ में बन रहे खाने में पुलिस ने फेंकी मिट्टी…’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप

Prayagraj Maha Kumbh 2025: अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते में जो लोग फंसे हुए हैं, उनकी मदद करने वालों को रोका जा रहा है। इस पर राजनीति हो रही है।

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को भयावह भगदड़ मचने के बाद अब मेला प्रबंधन ने कई सुरक्षा उपाय लागू करने का ऐलान किया है। हादसे के बाद श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर व्यवस्था बदली गई है। स्थिति को और बेहतर करने के दावे किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए इलाके को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इसके बाद मेला स्थल पर किसी भी वाहन के घुसने पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा प्रयागराज शहर में भी गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई है। वहीं, यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर अब बड़े आरोप लगाए हैं। यह भी पढ़ें:कुरान जलाने वाला सलवान मोमिका कौन था? जिसकी स्वीडन में गोली मारकर हत्या अखिलेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि जो लोग रास्ते में फंसे हैं, उनके साथ राजनीति की जा रही है। उन लोगों की मदद के लिए जो कोई आगे आ रहा है, उनको रोका जा रहा है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों की मदद के लिए खाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, उनके प्रयासों के ऊपर राजनीतिक द्वेष के चलते मिट्टी डाली जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि पक रहे खाने में एक पुलिसकर्मी मिट्टी डाल देता है। हालांकि न्यूज24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले भी अखिलेश यादव महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।

कई रूट किए गए हैं डायवर्ट

मेला प्रबंधन ने भगदड़ के बाद कई सख्त कदम उठाए हैं। भीड़ की आवाजाही पर कंट्रोल रखने के लिए कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। अब निर्धारित किए गए मार्गों से ही श्रद्धालु आवाजाही कर सकेंगे, ताकि भगदड़ जैसी घटनाओं को रोका जा सके। हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अनुसार सरकार मामले के प्रति गंभीर है। जांच आयोग का गठन किया गया है, जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग से पहले यमुना पर आर-पार, BJP ने AAP से पूछे तीखे सवाल किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, सपा सुप्रीमो ने घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वे पीड़ितों से भेंट करने नहीं जाएंगे। अगर वे ऐसा करेंगे तो बीजेपी उनके खिलाफ राजनीति करने के आरोप लगाएगी। उनका बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है।


Topics: