Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

धर्म संसद में बड़ा फैसला- सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास, ये होंगे Board के काम

Maha Kumbh 2025 Dharm Sansad : प्रयागराज महाकुंभ मेले में सनातन धर्म संसद का आयोजन हुआ, जिसमें संतों, कथावाचकों और धार्मिक नेताओं ने हिस्सा लिया। धर्म संसद में वक्फ बोर्ड को खत्म कर सनातन बोर्ड के गठन की मांग की गई और एक प्रस्ताव भी पास किया गया।

प्रयागराज महाकुंभ में धर्म संसद का आयोजन।
Maha Kumbh 2025 Dharm Sansad : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के महाकुंभ में सोमवार को धर्म संसद का आयोजन हुआ। यह धर्म संसद सनातन बोर्ड के मुद्दे पर बुलाई गई। साधु-संतों की सर्वसम्मति से इस धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास हुआ। अब इसे हिंदू अधिनियम 2025 के नाम से जाना जाएगा। आइए जानते हैं कि क्या होंगे सनातन बोर्ड के काम? धर्म संसद की बैठक में बड़ा फैसला हुआ। सभी धर्माचार्यों ने सनातन बोर्ड के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए और फिर इसे सर्वसम्मति से पारित किया। साथ ही यह भी तय किया गया कि सनातन बोर्ड को हिंदू अधिनियम 2025 के नाम से जाना जाएगा। सनातन हिंदू बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय के रूप में स्थापित होगा। यह भी पढ़ें : ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या?’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल  11 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल का भी होगा गठन कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के शांति सेवा शिविर में आयोजित सनातन धर्म संसद में यह भी फैसला लिया गया कि 11 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल का गठन होगा। चारों संप्रदायों के प्रमुख जगतगुरु होंगे। तीन सदस्य सनातनी अखाड़ों के प्रमुख होंगे। ये तीन सदस्य प्रमुख संत, कथावाचक और धर्माचार्य होंगे। संरक्षक मंडल में एक सदस्य नियुक्त किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: ‘महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ी मैनेजमेंट केस स्टडी’, बोले गौतम अडाणी  ये होंगे सनातन बोर्ड के काम मठ-मंदिरों को सरकार से मुक्त कराना। मठ-मंदिरों में गौशाला और गुरुकुल की स्थापना। मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति। सनातन धर्म से जुड़े गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता। लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए काम।


Topics:

---विज्ञापन---