Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

प्रयागराज में डीएलएड छात्रों ने मुर्गा बनकर निकाला जुलूस, बोले- गलती हो गई जो ये कोर्स किया

Uttar Pradesh News: प्रयागराज में डीएलएड के छात्रों ने बुधवार को मुर्गा बनकर जुलूस निकाला है। बताया जा रहा है कि ये छात्र पिछले करीब 7 सालों से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इनकी फरियाद को सरकार द्वारा नहीं सुना गया है।

छात्रों ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर मुर्गा बनकर निकाला जुलूस
Uttar Pradesh News: प्रयागराज में डीएलएड छात्र शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को छात्रों ने मुर्गा बनकर जुलूस निकालते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कोर्स करके बहुत बड़ी गलती कर दी है।

28 मई से दे रहे हैं धरना

दरअसल प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित छात्र उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर 28 मई से धरने पर बैठे हैं। इस आंदोलन में शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी पास डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित छात्र शामिल हैं। डीएलएड छात्रों ने कान पड़कर मुर्गा बनकर जुलूस निकाला। छात्रों ने सीएम योगी से माफी मांगते हुए कहा कि हमसे गलती हो गई जो हमने मास्टर बनने के लिए डीएलएड कोर्स करते हुए प्रशिक्षण लिया।

भूत उतारने के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

छात्रों ने कहा कि हम सीएम योगी से कहना चाहते हैं कि आप डीएलएड बोर्ड का संचालन बंद कर दें या फिर नई प्राथमिक शिक्षा भर्ती का विज्ञापन जारी करें। छात्रों ने यूपी सरकार और आयोग का अनुपात-समानुपात का भूत उतारने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया

प्रदेश सरकार होगी जिम्मेदार

आंदोलन कर रहे छात्रों ने सरकार को 6 जून तक का समय दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो ये धरना अब महा धरने में बदल जाएग और इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी।

7 साल से लाखों छात्र कर रहे नौकरी का इंतजार

बताया जाता है कि शिक्षक भर्ती का पिछला विज्ञापन साल 2018 में जारी किया गया था। इसके बाद कोई भर्ती नहीं हुई है। इन 7 सालों में तकरीबन 16 लाख छात्रों ने डीएलएड का कोर्स पूरा कर लिया है। लेकिन इन सभी को नौकरी नहीं मिली है। आज भी ये छात्र नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---