PM Narendra Modi Sent Gift Meera Manjhi Ayodhya Video: पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे थे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो पूरा होने के बाद मीरा मांझी के घर गए थे। उन्होंने मीरा को उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी होने के बारे में बताया। अब पीएम मोदी ने मीरा मांझी को खत लिखा है। इसके साथ ही कुछ तोहफे भी भिजवाएं हैं। इनमें चाय-सेट, बच्चों के लिए ड्राइंग बुक, बड़ों के लिए कपड़ें और ड्राई फ्रुटस भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः ‘मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा..’ भगवान राम पर टिप्पणी के बाद परमहंस आचार्य ने दिया विवादित बयान
पीएम ने मीरा को एक पत्र भी लिखा हैं जिसमें उन्होंने नये साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आपके साथ चाय पीकर बेहद खुशी मिली। मैंने कई सारे टीवी चैनलों पर आपका साक्षात्कार देखा। आपके जवाब देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। बता दें कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। ऐसे में लोग अपने बीच पीएम मोदी को देखकर बहुत खुश हुए।
पति के लिए मांगी नौकरी
मीरा मांझी ने मीडिया के जरिए पीएम मोदी से अपने पति के लिए नौकरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि बच्चों का अच्छा भविष्य बने इसके लिए पति को नौकरी मिल जाए। उन्होंने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बच्चों के लिए इतना कुछ किया इसके लिए उनको धन्यवाद।
22 जनवरी को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर थे। यहां उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और 6 वंदे भारत स्टेशनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने वाल है। इसके लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। फिलहाल मंदिर का गर्भगृह समेत प्रथम तल का कार्य पूरा हो चुका है। उद्घाटन पर देश विदेश से 2200 से अधिक मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ेंः ‘मांसाहारी थे श्रीराम’, पहले बिगड़े बोल, बवाल मचा तो NCP विधायक ने मांग ली माफी