पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री जनता को भी संबोधित करेंगे. राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ में विकसित किया गया है, जिसकी लागत लगभग 230 करोड़ रुपये है. इस परिसर में 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की.
स्थल में कमल के आकार का स्टेट-ऑफ-द-आर्ट म्यूजियम भी है, जो भारत की राष्ट्रीय यात्रा और नेताओं के योगदान को डिजिटल और इमर्सिव तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित करता है.
---विज्ञापन---
सरकार के अनुसार, यह स्थल नेतृत्व मूल्य, राष्ट्रीय सेवा और प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरक प्रेरणा स्रोत बनेगा. आपको बता दें नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में घोषणा की कि वाजपेयी के जन्मदिन, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उस साल से 25 दिसंबर को देश में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है . पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान - भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 2018 में आयु संबंधी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया.
---विज्ञापन---