TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

पवन सिंह की पत्नी ने बताया बंद कमरे का सच! पति के आरोपों पर ज्योति सिंह ने किया पलटवार

बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद भी मीडिया के सामने आ गया है. हाल ही में ज्योति सिंह जब अभिनेता पति के लखनऊ वाले घर पहुंचीं तो वहां बवाल खड़ा हो गया. इसके बाद पवन सिंह ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाए. इसके बाद ज्योति सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दिया है.

ज्योति सिंह

बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद भी मीडिया के सामने आ गया है. हाल ही में ज्योति सिंह जब अभिनेता पति के लखनऊ वाले घर पहुंचीं तो वहां बवाल खड़ा हो गया. इसके बाद पवन सिंह ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाए. इसके बाद ज्योति सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दिया है. उन्होंने पवन सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या जब मुझे लोकसभा चुनाव में बुलाया गया, पवन सिंह ने जब दुबारा मेरी मांग में सिंदूर भरा, तो क्या उस समय कोर्ट में हमलोग का मामला नहीं था?. ज्योति सिंह ने कहा कि पावन सिंह की तरफ से divorce फाइल किया गया था. मैं तो चाहती थी कि घर बच जाए. पूछा कि क्या सिर्फ इस्तेमाल करने के लिए ये रिश्ता है?

मैं तो उनसे रिश्ता जोड़ने के लिए गई थी

प्रेसवार्ता में बोलते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि 'मैं 5 अक्टूबर को पवन सिंह से मिलने उनके आवास पर गई, तो मुझे जाने नहीं दिया और फिर पुलिस बुलाई गई'. उन्होंने कहा कि 'पवन सिंह और उनके भाई ऋतिक दोनों के बयान अलग हैं. पवन सिंह ने इस बात को चुनाव से जोड़कर कहा है, तो यह गलत है. मैं तो उनसे रिश्ता जोड़ने के लिए गई थी. वो अगर कहेंगे तो मैं उनके साथ रहने के लिए अपने परिवार को छोड़ सकती हूं और ना मै चुनाव लडुंगी.' ज्योति सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'पवन सिंह ने को बच्चा चाहिए होता, तो वो मुझे दवा नहीं देते. पवन सिंह ने मुझे गर्भपात की दवा दी. जिसके कारण एक बार मुझे स्लीपिंग पिल भी खानी पड़ी'.

---विज्ञापन---

वो मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करते तो मैं चुनाव लडूगीं

ज्योति सिंह ने कहा कि 'अगर वो मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करते तो मैं चुनाव लडूगीं. मैने बिहार के काराकाट सीट पर मेहनत की है. पार्टी के चयन पर कहा कि मैं अभी पार्टी का नाम नहीं बता सकती हूं. इस दौरान ज्योति ने कहा कि जब मैने नींद की दवा खाई थी, तो मुझे मुंबई हॉस्टल में एडमिट किया गया था. उन्होंने कहा कि हमारे बीच मन मुटाव की स्थिति का जवाब पवन सिंह दे सकते हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि पवन सिंह मुझे लगातार गर्भपात की दवा खिलाते थे.

---विज्ञापन---

कभी extra maritial अफेयर के बारे में नहीं पूछा

पवन सिंह के आरोप पर ज्योति सिंह ने कहा कि क्या पवन सिंह की कोई खुद की राजनीतिक पार्टी है जो वो मुझे विधायक बनाएंगे. पवन सिंह अगर कहेंगे तो मैं उनके खिलाफ सभी साक्ष्य सामने रख दूंगी. मैने पवन सिंह से कभी extra maritial अफेयर के बारे में नहीं पूछा. कई महिलाओं ने पवन सिंह पर सवाल खड़े किए हैं. कहा कि मैं साल भर से क्षेत्र में मेहनत कर रही थी और मेरी RJD से बात चल रही थी. ज्योति सिंह ने बताया कि मुझे टॉर्चर किया जाता था और इस कारण मैने 25 नींद की गोली खाई थी.

यह भी पढ़ें- पवन सिंह का दावा- ज्योति सिंह चुनाव के लिए कर रही थीं टिकट की मांग, खेसारी लाल बोले- ‘वो क्या जेपी नड्डा हैं?’


Topics:

---विज्ञापन---