TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Watch Video: मुरादाबाद में शख्स ने घर पर लगा दिया पाकिस्तान का झंडा, अब बाप-बेटे पर चला ‘कानून का डंडा’

Moradabad Son and Father Hoisting Pakistani Flag at Home, Watch Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक शख्स ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया। जैसे ही लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, वैसे ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र का गिरफ्तार […]

Moradabad Son and Father Hoisting Pakistani Flag at Home, Watch Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक शख्स ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया। जैसे ही लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, वैसे ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र का गिरफ्तार कर लिया है। उधर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कपड़ा कारोबारी है आरोपी रईस

जानकारी के मुताबिक घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज की है। पुलिस को सूचना मिली कि कपड़ा कारोबारी रईस के घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि उसके घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ था। पुलिस ने सबूत के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद झंडा हटाया गया। यह भी पढ़ेंः Video Viral: जब ट्रेन पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ गई, मथुरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बचा

पुलिस ने की वीडियोग्राफी

जिला पुलिस ने रईस और उसके बेटे सलमान को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए और 153बी के तहत मामला दर्ज किया है। घटना को देखते हुए पुलिस के अलावा स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) भी जांच में जुट गई है। हालांकि दोनों घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का कारण नहीं बताया है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---