TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘यहां गैर-हिंदुओं की एंट्री प्रतिबंधित है’, हरिद्वार में हर की पौड़ी और घाटों पर लगाए गए मैसेज बोर्ड

Haridwar Har Ki Pauri: उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी, धार्मिक स्थलों और घाट पर गैर-हिंदुओं की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है. लोगों ने मांग की है और धामी सरकार भी मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है. ऐसे में अगले साल अर्धकुंभ के मौके पर पूरा हरिद्वार गैर-हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है.

हरिद्वार में जगह-जगह ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं.

Haridwar Har Ki Pauri News: हरिद्वार में हर की पौड़ी पर, सभी घाटों, गंगा पुलों की रेलिंग और खंभों पर बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है कि यहां गैर-हिंदुओं का आना प्रतिबंधित है. यह बोर्ड हर की पौड़ी और आस-पास के घाटों का प्रबंधन और रखरखाव करने वाली संस्था गंगा सभा ने लगाए हैं. क्योंकि पिछले कई दिन से हरिद्वार कुंभ क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित करने, सभी धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 की तारीखों का ऐलान, पहली बार साधु-संन्यासियों के साथ होंगे 3 शाही स्नान

---विज्ञापन---

1916 के एक्ट के अनुसार पहले से लगा है प्रतिबंध

धार्मिंक संस्थाओं और लोगों की मांग को देखते हुए ही यह बोर्ड लगाए गए हैं. इससे पहले हरिद्वार नगर पालिका अधिनियम 1916 के अनुसार, हर की पौड़ी का मुख्य स्नान घाट और आस-पास का क्षेत्र पहले से ही गैर-हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित है. अब बोर्ड लगाकर इन प्रतिबंधों को पुख्ता कर दिया गया है. वहीं ताजा प्रतिबंधों की वजह 3 दिन पहले वायरल हुआ वीडियो है, जिसमें 2 युवकों को पारपंरिक अरबी पोशाक कंधुरा पहने हर की पौड़ी के आस-पास घूमते हुए देखे गए थे.

---विज्ञापन---

2 युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद उठी मांग

जांच करने पर पता चला कि दोनों युवक हिंदू समुदाय के थे और अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने आए थे, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद गंगा सभा ने मांग की कि अगले साल हरिद्वार में अर्धकुंभ लगने वाला है, इसलिए हरिद्वार के सभी धार्मिक स्थलों, मंदिरों और गंगा घाटों को गैर-हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित किया जाए. संस्था की इस मांग पर उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार भी गंभीरता से विचार कर रही है, लेकिन सरकार के फैसले से पहले बोर्ड लग गए.

यह भी पढ़ें: ‘नदियों को मां समान समझें लोग’, सीएम धामी ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर जनसामान्य से की अपील

हरिद्वार की पवित्रता को बनाए रखना बेहद जरूरी

सभा ने दलील दी है कि सरकारी विभाग, अन्य संगठन और मीडिया संस्थान भी इलाके में गैर-हिंदू कर्मचारियों की नियुक्त न करें. हरिद्वार की पवित्रता और शुद्धता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है. गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि 1916 के हरिद्वार नगर पालिका उपनियमों के अनुसार, हर की पौड़ी क्षेत्र में गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है. यह साइन बोर्ड इस प्रावधान के बारे में लोगों को सूचित करने लिए लगाए गए हैं, ताकि कोई भ्रम या किसी तरह का विवाद न हो.


Topics:

---विज्ञापन---