Noida News: नोएडा में सेक्टर-3 स्थित ट्रस्ट लाइन बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
1 घंटे में आग पर पाया काबू
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सोमवार दोपहर नोएडा के नोएडा के बी-3 सेक्टर-3 में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग बिल्डिंग की छत पर लगी थी। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और फायर सर्विस यूनिट द्वारा कंपनी में लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है।
गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग का होता है काम
सीएफओ ने बताया कि यह पूरी बिल्डिंग CTA अपैरल्स कंपनी की है। इस बिल्डिंग में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग का काम होता है। छत पर आग लगने की वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग में कोई नहीं फंसा था यह सूचना गलत है। उन्होंने बताया कि छत पर सोलर पैनल में आग लगी थी। आग ने इसके बाद प्लास्टिक की सीट को अपने चपेट में ले लिया। जिससे आग फैल गई। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।