---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: मां ने बेटे को तोहफे में दी थी बाइक, वाहन जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Noida Police: नोएडा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में से एक को उसकी मां ने तोहफे में बाइक दी थी। पुलिस का दावा है कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने चौंका देने वाला खुलासा किया। जिसे सुनकर खुद पुलिस वाले भी दंग रह गए।

Author Edited By : Mohammad Junaid Updated: Apr 13, 2025 22:28
bike and police
bike and police

Noida Police: नोएडा में एक मां ने अपने बेटे को एक बाइक खरीदकर गिफ्ट की थी। बताया जा रहा है कि बेटा इस बाइक पर सवार होकर लोगों से मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देने लगा। जब पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट और चोरी के चार मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और दो चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने ऐसे दबोचा

---विज्ञापन---

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-63 क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को रोकने के लिए पुलिस की टीमें रविवार को क्षेत्र में चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एफएनजी सर्विस रोड पर एक बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों को रोककर तलाशी लेनी शुरु की। दोनों के पास से चार मोबाइल मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं। बदमाशों की पहचान फतेहपुर निवासी 20 वर्षीय अभिषेक और बरेली के भमोरा निवासी 21 वर्षीय सोनू के रूप में हुई।

तोहफे की बाइक से करने लगे लूट

---विज्ञापन---

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वर्तमान में मामूरा में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। पूछताछ में बदमाश अभिषेक ने बताया कि वारदात में जो बाइक इस्तेमाल की जा रही थी वह उसके मां के नाम पर पंजीकृत है। उसकी मां ने ही बाइक खरीद कर उसे तोहफे में दी थी। दोनों महंगे शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट और चोरी करते थे।

लोगों को डराने के लिए रखते थे चाकू

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। वे दिल्ली-एनसीआर में बाइक से घूमते हैं और मौका पाते ही मोबाइल लूट और चोरी की वारदात कर डालते हैं। वारदात का विरोध करने पर लोगों को डराने के लिए आरोपी अपने पास चाकू भी रखते हैं।

HISTORY

Edited By

Mohammad Junaid

First published on: Apr 13, 2025 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें