Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस नकली मक्खन और घी बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 5 कुंटल नकली माल भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इस नकली माल को रेलवे स्टेशन और फुटपाथ की दुकानों पर खपाते थे।
दिल्ली से खरीदते थे सस्ता घी-मक्खन
जानकारी के मुताबिक ने यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर-70 में की है। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि ये आरोपी दिल्ली के नोएडा से सटे इलाकों पर सस्ते दामों पर घी और मक्खन खरीदते थे। इसके बाद मशहूर अमूल ब्रांड ने नाम से नकली पैकिंग करते थे। पैकिंग करने के बाद ठेलवालों, स्टेशनों फुटपाथों पर काम नाश्ते की दुकान लगाने वाले लोगों को सप्लाई करते थे।
64 लाख रुपये का नकली मक्खन जब्त
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजय, राजकुमार, आशीष, साजिद और दीपक के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि संजय और राजकुमार इस गिरोह को चला रहे थे। पांचों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से पकड़े गए माल की कीमत करीब 64 लाख रुपये है।
खाद्य विभाग को नहीं थी भनक
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शहर में इतने बड़े स्तर पर चल रहे इस गोरखधंधे की खाद्य विभाग को भनक तक नहीं था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग भी जागा है। एक अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपियों के पास अन्य कंपनियों का माल भी पकड़ा गया है। विभाग मामले की जांच में जुटा है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-