TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इस गांव में 73 लाख से होगा विकास, जाने ग्रामीणों को मिलेगी क्या-क्या सुविधाएं

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी स्थित सिवारा गांव में 73 लाख की लागत के विकास कार्य का शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। इससे ग्रामीण अंचल में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यह धनराशि गांव की मूलभूत सुविधाओं को सशक्त करने के लिए खर्च की जायेगी। पढ़ें यमुना सिटी से प्रवीण विक्रम सिंह की रिपोर्ट।

Noida International Airport
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी स्थित सिवारा गांव के ग्रामीणों की बल्ले बल्ले हो गई है। गांव में 73 लाख की लागत के विकास कार्य का शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। इससे ग्रामीण अंचल में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। गांव व शहर के बीच का अंतर समाप्त हो सकेगा।

गांव की मूलभूत सुविधाएं होगी सशक्त

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप स्थित गांव सिवारा में 73 लाख रुपए की धनराशि से कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों की शुरूआत कर दी गइ्र है। यह धनराशि गांव की मूलभूत सुविधाओं को सशक्त करने, सड़क निर्माण, पुस्तकालय का निर्माण आदि कार्यों पर खर्च होगी। लंबे समय से सिवारा गांव में पुस्तकालय की मांग हो रही थी। अब उसके पूरा होने का समय आ गया है।

बिजली की समस्या से कराया अवगत

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जेवर विधायक को बिजली की समस्या से भी अवगत कराया। विधायक ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता से बिजली व्यवस्था में तत्काल सुधार हेतु कहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली कटौती की समस्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में भीषण गर्मी में रात में जब बिजली कटती है तो नींद नहीं आती है। रात में जब नींद नहीं पूरी होती तो अगले दिन उनकी पूरी दिनचर्या प्रभावित रहती है।

क्या बोले स्थानीय विधायक

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सिवारा गांव के साथ साथ जेवर क्षेत्र का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। नोएडा एयरपोर्ट एवं अन्य औद्योगिक परियोजनाओं के चलते यह क्षेत्र देश और दुनिया में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसलिए हमारी कोशिश है कि ग्रामीण अंचल भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हों, ताकि गांव और शहर के बीच का अंतर समाप्त हो सके।


Topics:

---विज्ञापन---