अगले वर्ष शुरू हो सकती है उड़ान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रनवे करीब-करीब तैयार हो गया है और इसका काम अंतिम चरण में चल रहा है। माना जा रहा है कि जनवरी, 2023 में इस रनवे से हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी। इससे पहले इसी साल दिसंबर में रनवे पर ट्रायल के लिए इसे डीजीसीए को सौंपा जा सकता है। ट्रायल रन सफल रन सफल रहने की रिपोर्ट के बाद इस पर हवाई उड़ाने की हरी झंडी मिल सकती है।24 घंटे चल रहा काम
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 24 घंटे काम चल रहा है। यह भी पता चला है कि काम में और तेजी आए, इसके लिए 8000 कामगार और लाए जाएंगे। वर्तमान में इस एयरपोर्ट के निर्माण में 6000 लोग 24 घंटे शिफ्ट में काम कर रहे हैं, क्योंकि एयरपोर्ट का काम तय समय पर पूरा करने की चुनौती है। अगर ऐसा नहीं किया तो निर्माणाधीन कंपनी पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है।तीन शिफ्ट में चल रहा काम
नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण की गति काफी तेज है। फिलहाल 6000 कर्मचारी तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक, बारिश के चलते काम में थोड़ा खलल जरूर पड़ा था, लेकिन अब दोबारा काम सुचारु हो गया है। पूरी उम्मीद है कि दिसंबर में एयरपोर्ट का काम पूरा कर इसे डीजीसीए को सौंप दिया जाएगा, जिससे ट्रायल रन शुरू कर दिया जाए।---विज्ञापन---