Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

नोएडा के अवैध फार्म हाउस पर गिरेगी गाज, जानें क्या प्लान हुआ तैयार ?

Noida News: नोएडा में लगातार बढ़ते अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है. हिंडन और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में तेजी से पनप रहे फार्म हाउस और अवैध कॉलोनियों पर अब बुलडोजर चलने की संभावना है.

Noida News: नोएडा में लगातार बढ़ते अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है. हिंडन और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में तेजी से पनप रहे फार्म हाउस और अवैध कॉलोनियों पर अब बुलडोजर चलने की संभावना है. प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इस बाबत डीएम मेधा रूपम को पत्र भेजते हुए कठोर कार्रवाई की सिफारिश की है.

अवैध निर्माण पर भूमाफिया के तहत कार्रवाई

सीईओ ने पत्र में लिखा है कि जिन लोगों ने डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बनाकर कब्जा किया है या प्लॉटिंग की है, उन्हें भूमाफिया की श्रेणी में चिन्हित किया जाए. इसके लिए तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में पुलिस, सिंचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

---विज्ञापन---

विकास होगा प्रभावित

पत्र में कहा गया है कि यदि डूब क्षेत्र को हरित विकास क्षेत्र के रूप में संरक्षित नहीं किया गया तो यहां अनियोजित बस्तियां और अव्यवस्थित निर्माण पनपेंगे, जिससे शहर का संतुलित विकास प्रभावित होगा. इसके साथ ही ग्रीन कवर घटेगा और बारिश के समय बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाएगा.

---विज्ञापन---

डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण का अड्डा

यमुना डूब क्षेत्र में 2,000 से अधिक फार्म हाउस बने हुए हैं. वर्ष 2022 के सर्वे में ही करीब 1,000 बने और 500 निर्माणाधीन फार्म हाउस मिले थे. तब से अब तक इनकी संख्या दोगुनी हो चुकी है. इसी तरह हिंडन नदी के किनारे छिजारसी से बहलोलपुर तक अवैध कॉलोनियों और मकानों का जाल फैल चुका है.

सख्त रुख से घबराए कब्जाधारी

सीईओ के सख्त रुख की खबर फैलते ही डूब क्षेत्र में फार्म हाउस मालिकों में खलबली मच गई है. कई जगहों पर लोग खुद ही अवैध निर्माण हटाने लगे हैं. दादरी तहसील के नई बस्ती गांव में एक भूमाफिया ने तो बुलडोजर की कार्रवाई के डर से स्वयं कब्जा हटाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस रूट पर 4 दिन रहेगा भयंकर जाम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी


Topics:

---विज्ञापन---