TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Noida News: कोलकाता के पिता-पुत्र को बांग्लोदशी बताकर क्षेत्रीय भेदभाव, नोएडा के होटल ने ठहरने से किया मना

Noida News: नोएडा में क्षेत्रीय भेदभाव की शर्मनाक घटना सामने आई है। कोलकाता के रहने वाले पिता और उनके 14 वर्षीय बेटे को नोएडा के सेक्टर 44 स्थित होटल में ठहरने से मना कर दिया गया।

Noida News: नोएडा में क्षेत्रीय भेदभाव की शर्मनाक घटना सामने आई है। कोलकाता के रहने वाले पिता और उनके 14 वर्षीय बेटे को नोएडा के सेक्टर 44 स्थित होटल में ठहरने से मना कर दिया गया। घटना मंगलवार रात की है, जब पिता अपने बेटे के साथ राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आए थे।

होटल ने रद्द की ओयो बुकिंग
पीड़ित पिता के मुताबिक उन्होंने ओयो के माध्यम से सेक्टर 44 के एक होटल में दो रातों के लिए बुकिंग की थी, लेकिन होटल के रिसेप्शनिस्ट ने उनकी बुकिंग बिना किसी स्पष्ट कारण के रद्द कर दी। जब इसका कारण पूछा गया तो रिसेप्शनिस्ट ने स्थानीय पुलिस के निर्देशों का हवाला दिया, जिसमें बताया गया कि 15 अगस्त तक सुरक्षा कारणों से बंगाल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को होटल में ठहरने की अनुमति नहीं है। पिता ने साफ किया कि वह बंगाल के है, बांग्लादेशी नहीं है। इसके बावजूद उनकी बात नहीं मानी गई।

---विज्ञापन---

मजबूरी में दूसरी जगह ठहरना पड़ा
बुकिंग रद्द होने के बाद पिता ने ओयो कस्टमर केयर से संपर्क किया, जहां उन्हें 7-10 दिनों के भीतर रिफंड का भरोसा दिया गया। मजबूर होकर उन्हें सेक्टर 49 के एक अन्य होटल में ठहरना पड़ा, जो स्केटिंग रिंक से काफी दूर था। इस पूरे मामले में ओयो ने माफी भी मांगी और बताया कि होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।

---विज्ञापन---

ओयो का बयान आया सामने
ओयो ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपने होटलों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है। वह किसी भी प्रकार के क्षेत्रीय भेदभाव का समर्थन नहीं करते। कंपनी ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस बोली कोई निर्देश नहीं
नोएडा पुलिस ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने किसी भी होटल को बंगाल या किसी अन्य राज्य के लोगों को ठहरने से रोकने का निर्देश नहीं दिया है। केवल बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच करने को कहा गया है। यदि वह वैध है तो उन्हें ठहरने से मना नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी लिफ्ट बंद होने से परेशान, 20 मंजिल तक सीढ़ी चढ़ने को मजबूर


Topics:

---विज्ञापन---