TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में यमुना का जलस्तर बढ़ा, डूब क्षेत्र में रेस्क्यू शुरू

Greater Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार रात से ही प्रशासन ने डूब क्षेत्र में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने से यमुना नदी का उफान पर बह रही है।

Greater Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार रात से ही प्रशासन ने डूब क्षेत्र में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। देर रात तक एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में टीमों ने अनाउंसमेंट कर लोगों को अलर्ट किया और रेस्क्यू कार्य में जुट गई।

सबसे ज्यादा सेक्टर 135 प्रभावित
प्रशासन की ओर से बताया गया कि डूब क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र सेक्टर-135 रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने अपना सामान और पशुधन लेकर बाहर निकासी की।

---विज्ञापन---

20 बाढ़ Chowki सक्रिय
जिले में तीन तहसीलों सदर, दादरी और जेवर में कुल 20 बाढ़ Chowki सक्रिय की गई हैं। इन चैकियों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने विभिन्न स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और सरकारी भवनों को अस्थायी शरणालयों में तब्दील कर दिया है। यहां पर भोजन, पानी और चिकित्सा की प्राथमिक व्यवस्था की गई है।

---विज्ञापन---

यह Chowki बनी
सदर तहसील में याकूतपुर, कुलेसरा, बादौली बांगर, कासना, घरबरा, लतीफपुर बांगर, दादरी तहसील में चोटपुर, छजारसी, तिगरी, हैबतपुर, चिपियाना खुर्द, यूसुफपुर चकसावेरी, जेवर तहसील में जेवर कस्बा, मेवला गोपालगढ़, झुप्पा, भाईपुर ब्रह्मनान शामिल है।

जेवर और रबूपुरा के खेतों में घुसा पानी
यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि का असर जेवर और रबूपुरा क्षेत्र के गांवों और खेतों में भी देखने को मिल रहा है। कई गांवों के खेतों में पानी घुसने से फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जेवर के तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि यमुना किनारे के गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से नदी के पास न जाने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील सोसायटी में अंधेरे में डूबे 3 हजार परिवार, घरों में कैद हुए लोग


Topics:

---विज्ञापन---