Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नोएडा-ग्रेनो में तेज आंधी और बारिश से हाहाकार, शहर से लेकर देहात तक टूटे खंभे और होर्डिंग्स

Noida News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली के खंभे और होर्डिंग्स टूटकर नीचे गिर गए। इसके अलावा तेज बारिश के चलते कई जगह जलभराव होने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और कई रूटों पर जाम लग गया।

नोएडा-ग्रेनो में तेज आंधी और बारिश से हाहाकार
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शनिवार दोपहर तेज आंधी और बारिश से कई जगहों पर नुकसान पहुंचा है। नोएडा और ग्रेनो में कई जगह बिजली के खंभे और होर्डिंग्स सड़क पर गिर गए। इसके अलावा कई सोसायटियों में भी भारी नुकसान हुआ है। एक सोसायटी में प्लास्टर टूटकर गाड़ी पर गिर गया तो कई फ्लैटों में भी आंधी की वजह से नुकसान पहुंचा है। वहीं, लोगों ने इस दौरान आंधी और बारिश की वजह से हुई परेशानियों की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बिजली के खंभे और होर्डिंग्स टूटकर सड़क पर गिरे

शनिवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली के खंभे और होर्डिंग्स टूटकर नीचे गिर गए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। नोएडा के सेक्टर-27 स्थित डीएम चौराहे पर रेड लाइट गिरकर एक गाड़ी पर जा गिरी, जिससे वाहन को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा तेज बारिश के चलते कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन घटनाओं से ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई।

ग्रेटर नोएडा के 100 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल

आंधी और बारिश के चलते ग्रेटर नोएडा के 100 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली के पोल सड़क पर गिर गए। जिसके 100 से ज्यादा गांवों की बिजली चली गई। शनिवार सुबह से बिजली कर्मचारी इसे दुरुस्त करने में जुटे थे, लेकिन शनिवार दोपहर को फिर तेज आंधी और बारिश ने होने पर उन्हें काम बीच में ही रोकना पड़ा। अब रविवार को इन गांवों में बिजली आने की उम्मीद जताई जा रही है।

जेपी अमन सोसायटी का वीडियो हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में तेज आंधी और तूफान से सफल स्टोर का पूरा स्ट्रक्चर उड़ गया।घटना कल शाम की है। सोसायटी के एक निवासी ने ऊपरी मंजिल से आंधी का वीडियो बना रहा था। इसी दौरान कैमरे में स्टोर का स्ट्रक्चर हवा में उड़ता हुआ कैद हो गया।इससे पहले इसी आंधी से जेपी अमन सोसायटी के कई फ्लैट्स को भी नुकसान पहुंचा था। गनीमत है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अजनारा होम्स में कार को पहुंचा नुकसान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी में तेज आंधी के दौरान हाई राइज बिल्डिंग से प्लास्टर का एक हिस्सा टूटकर नीचे खड़ी कार पर गिर गया। हादसे में कार का शीशा टूट गया और वाहन को काफी नुकसान पहुंचा। घटना के समय कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। घटना के बाद सोसायटी के निवासियों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया। उनका कहना है कि नोएडा की सोसायटियों में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। पहले भी कई सोसाइटियों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। निवासी अब सोसायटी का स्ट्रक्चर ऑडिट कराने की मांग कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---