TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

नोएडा और गाजियाबाद में सैन्य क्षेत्र, मॉल्स और बाजारों में बजा सायरन, फोर्स अलर्ट

Noida News: नोएडा और गाजियाबाद में सुबह करीब 10 बजे मॉक ड्रिल की गई है। इस दौरान दोनों ही जिलों में मौजूद सैन्य क्षेत्र, मॉल्स और बाजारों में एकाएक सायरन बजाया गया। इसके बाद जवान अलर्ट हो गए और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुट गए।

noida and ghaziabad mockdrill
Noida News: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदुर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतकंवादियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है। युद्ध की स्थिति को लेकर अपनी तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को यूपी में मॉक ड्रिल कराई जा रही है। इसी क्रम में नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग हिस्सों में सुबह करीब 10 बजे मॉक ड्रिल की जा रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गौर, लॉजिक्स, अंसल, डीएलएफ, वेनिस और जीआईपी मॉल में मॉक ड्रिल की जा रही है। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजारों में भी मॉक ड्रिल की जा रही है। यूपी में रेड अलर्ट के साथ मॉक ड्रिल  पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के मद्देनजर नोएडा और गाजियाबाद में मॉक ड्रिल की जा रही है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी मॉल में पुलिस ने सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया। ड्रिल के दौरान बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौजूद रही। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया। अभ्यास के दौरान मॉल में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के दूसरे मॉल्स में भी मॉक ड्रिल की गई है। इस दौरान सायरन बजाकर मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया। इस दौरान सुरक्षा अभ्यास के तहत मॉल की सभी लाइटें बंद कर दी गईं। पुलिस ने परखी अपनी तैयारियां  नोएडा पुलिस अधिकारी आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि यह अभ्यास आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और तैयारियों को परखने के लिए किया गया। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजारों में भी मॉक ड्रिल की गई। हिंडन एयरफोर्स पर हुई मॉक ड्रिल बुधवार सुबह करीब 11 बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स पर भी मॉक ड्रिल की गई। पहले एयरफोर्स स्टेशन पर सायरन बजाया गया। जिसके बाद जवान अलर्ट हो गए और लाइटें बंद कर दी गई। इसके बाद जवानों ने चंद मिनटों में ही अपनी पॉजीशन लेकर अलर्ट हो गई। इस दौरान एयरफोर्स अधिकारी अपने जवानों को निर्देश देते रहे। मॉल्स और बाजारों में भी बजा सायरन  इसी तरह गाजियाबाद के पीवीआर, मिराज, सिल्वर सिटी, गौर समेत करीब एक दर्जन मॉल्स में भी मॉक ड्रिल की गई। पहले लोगों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद एकाएक सायरन बजाया गया। जवान तुरंत अलर्ट हो गए और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने लगे। करीब 1 घंटे तक मॉक ड्रिल चलती रही। इसके अलावा गाजियाबाद के घंटाघर समेत आधा दर्जन प्रमुख बाजारों में भी मॉक ड्रिल की गई। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी मॉक ड्रिल की गई।


Topics:

---विज्ञापन---