TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

नोएडा में कोरोना का पहला मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Noida News: नोएडा में कोरोना का पहला संदिग्ध मरीज सामने आया है। निजी अस्पताल की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला अस्पताल साथ-साथ सीएचसी, पीएचसी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

नोएडा में कोरोना का पहला मरीज मिला
Noida News: नोएडा में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शुरुआती जांच में मरीज में कोरोना के लक्षण मिले हैं। बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

पीसीआर जांच रिपोर्ट का इंतजार

सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार का कहना है कि गुरुवार को एक निजी अस्पताल में कोरोना के लक्षण लेकर एक मरीज पहुंचा। वह सेक्टर-110 का रहने वाला है। अस्पताल ने मरीज का नमूना लिया है। आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही मरीज के बारे में कुछ कहना संभव होगा। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी डॉ. टीकम सिंह मरीज को ट्रेस कर रहे हैं। इस मामले में जानकारी के लिए डॉ. टीकम सिंह को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश किए जारी

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला अस्पताल साथ-साथ सीएचसी, पीएचसी को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी मरीज को कोरोना यानी कोविड जैसे लक्षण लगते हैं तो तुरंत कोरोना की जांच करें या संबंधित विभाग भेजे। इसके अलावा यदि मरीज को भर्ती करने की स्थिति आती है तो भर्ती करके इलाज करें।

शासन की तरफ से नहीं आई गाइडलाइन

सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी शासन की ओर से कोई भी दिशा निर्देश नहीं आया है। मगर हमारी ओर से तैयारी पूरी है और इस संबंध में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ ही बेड सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।


Topics:

---विज्ञापन---