Noida Fire Update: नोएडा के सेक्टर 32 में बीते दिन डंपिंग यार्ड में आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी। उस वक्त आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है। सेक्टर 32 के पूरे इलाके में इस आग का असर दिख रहा है। जिसकी वजह से हर तरफ धुआं छाया है। इसके चलते यहां के निवासियों के सांस लेने में काफी दिकक्त हो रही है। न्यूज 24 ने आज भी घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की है। आग की ताजा तस्वीरें और वीडियो यहां पर देखिए।
अभी भी सुलग रही आग
नोएडा के सेक्टर 32 में डंपिंग यार्ड में लगी आग अभी भी सुलग रही है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में हर तरफ धुआं छाया हुआ है। आपको बता दें कि यह धुआं करीब डेढ़ किमी तक छाया हुआ है। जिससे वहां के निवासियों को सांस लेने के साथ आखों की परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके फोटो और वीडियो सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि अभी भी आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। वहीं, वीडियो में आग के धुएं से सभी बिल्डिंग्स छुपी हुई नजर आ रही हैं।
आखों और सांस की समस्या
धुएं के चलते बीती शाम से ही लोगों को परेशानी होने लगी थी। वहां रहने वाले जो लोग से निकल रहे हैं, उन्हें इसी डंपिंग यार्ड के पास की सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसके चलते उनको आंखों में जलन की समस्याएं हो रही हैं। इस डंपिंग यार्ड के आस पास बहुत से लोग टेंट लगाकर रहते हैं, आग का असर उन पर भी पड़ा है। इन लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा। हालांकि, डंपिंग यार्ड में आग लगने का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है।
बीते दिन के वीडियो यहां देखिए:
ये भी पढ़ें: Noida: 7200000 की गाड़ी, 1 दिन पहले ही मिला था नंबर, बिल्डर की लापरवाही से हुई ‘कबाड़’