TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

आज 60 मिनट बंद रहेगा NCR का ये बॉर्डर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में आज सोमवार को अतिविशिष्ट मेहमानों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाला रूट करीब 60 मिनट तक बंद रहेगा।

Noida Traffic advisory
Noida Traffic Advisory: नोएडा में आज सोमवार को चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह रूट दोपहर 12 के आसपास करीब 60 मिनट तक वाहनों के लिए बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि इन वाहन चालकों को डीएनडी के जरिए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। यूएस के उपराष्ट्रपति आएंगे डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि अक्षरधाम मंदिर में अतिविशिष्ट मेहमानों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। अक्षरधाम मंदिर में सोमवार को अमेरिका (यूएस) के उपराष्ट्रपति आएंगे। उन्होंने बताया कि इसको देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। इस कारण दोपहर 12 के आसपास करीब एक घंटे तक वाहन चालक चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से आकर चिल्ला बॉर्डर होकर अक्षरधाम मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी की ओर भेजा जाएगा। इमरजेंसी वाहनों को रहेगी छूट डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर यह बदलाव किया जाएगा। चिल्ला बॉर्डर के जरिए अक्षरधाम मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर इमरजेंसी वाहनों के चलने पर कोई रोक नहीं रहेगी।


Topics:

---विज्ञापन---