TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नोएडा एयरपोर्ट के पास 107 गांवों में दूर होगा पानी संकट, जानें क्या नया होगा?

Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के आस-पास यमुना प्राधिकरण अंतर्गत आने वाले 107 गांवों में जल्द ही पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है.प्राधिकरण ने गांवों में नए हैंडपंप लगाने और पुराने हैंडपंपों की समय-समय पर मरम्मत व रीबोर कराने की योजना तैयार की है.

Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के आस-पास यमुना प्राधिकरण अंतर्गत आने वाले 107 गांवों में जल्द ही पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है.प्राधिकरण ने गांवों में नए हैंडपंप लगाने और पुराने हैंडपंपों की समय-समय पर मरम्मत व रीबोर कराने की योजना तैयार की है.इस कार्य के लिए एक ही एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे सेवा की गुणवत्ता और कार्य की निरंतरता सुनिश्चित हो सके.

2 करोड़ होंगे खर्च

इस योजना पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.अक्तूबर के शुरुआत तक एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा.चयनित एजेंसी पूरे साल गांवों में हैंडपंपों की मरम्मत, रीबोर और आवश्यकतानुसार नए हैंडपंप लगाने का कार्य करेगी.

---विज्ञापन---

मेडिकल डिवाइस पार्क में भी सप्लाई होगा पानी

यमुना प्राधिकरण सेक्टर-28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में भी उद्योगों को पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.यहां जल आपूर्ति नेटवर्क विकसित करने के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जाएगा.उद्योगों को उनके परिसर तक जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सके.

---विज्ञापन---

सीईओ ने दिए निर्देश

यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि दोनों ही कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.ग्रामीणों और औद्योगिक इकाइयों को पानी संबंधी परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में यमुना पुश्ता रोड पर एक्सप्रेस वे बनने की योजना अटकी, एनओसी पर लगा ब्रेक


Topics:

---विज्ञापन---