Nikki Bhati Murder Case latest Update: 'घरेलू हिंसा के नाम पर महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। निक्की मर्डर केस में जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा जाए और जो दोषी नहीं, उन्हें परेशान न किया जाए'। यह कहना था राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला का। वह आज दादरी के पास निक्की के पैतृक गांव रूपवास में उसके परिवार वालों से मिलने आईं थीं। 21 अगस्त को निक्की मर्डर केस की यह घटना उस समय सामने आई जब दो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए। अब मामले में रोजाना नई जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं, जिनसे मामला सुलझने की बजाय और उलझता रहा है।
यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case में एक और नए वीडियो से पलटा केस, कंचन की कहानी पर उठे 4 सवाल, ढूंढने होंगे जवाब
---विज्ञापन---
निक्की मर्डर केस की अच्छे से चल ही जांच
उत्तर प्रदेश की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला के मुताबिक, निक्की के परिवार वालों से मिलकर कहा कि हम एक सभ्य समाज में रहते हैं। निक्की केस में जांच अच्छी तरीके से चल रही है। इस तरीके की घटना होना आगे घटनाओं को बढ़ावा देता है, जैसे कि मेरठ में नीले ड्रम का केस हुआ, उसके बाद ताबड़तोड़ केस आने शुरू हो गए थे। पुरुष के साथ वहां जो हुआ तो फिर सांप वाला आ गया तो फिर और आ गया तो इस तरीके की घटनाएं और घटनाओं को बढ़ावा देती हैं। ऐसी घटनाओं को बढ़ावा ना मिले, ये घटनाएं यहीं थम जाएं। घरेलू हिंसा के नाम पर रोज़ महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘निक्की के ससुरालियों जैसे भिखारियों…’, किरण बेदी ने गिनाए Nikki Murder केस के कसूरवार
महिला आयोग में ऐसे 250 से 300 केस रोजाना
मीनाक्षी भराला का कहना है कि 250 से 300 केस रोज़ महिला आयोग में आते हैं, जिनमें महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, क्यों कि दहेज मांगने की प्रथा नहीं रुक रही है। लगातार मारपीट लड़कियों के साथ की जा रही है। पूरे समाज में इस तरह की घटनाओं पर सख्त एक्शन लेने की जरूरत है। पुलिस में उनकी जितने भी लोगों से बात हुई है, कमिश्नर साहब से भी हुई है, इस मामले में जांच बहुत अच्छे तरीके से चल रही है। कुछ चीजें हम आपको नहीं बता सकते। जो जांच होनी चाहिए और बिल्कुल सही तरीके से जांच करके जितने भी दोषी हैं। उनको कड़ी से कड़ी सजा इसमें दी जाए।
यह भी पढ़ें: Nikki Bhati जैसा मर्डर केस बिहार से आया सामने, सोने की चेन न मिली तो विवाहिता को दी मौत