New UP DGP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी (New UP DGP) नियुक्त किया है। विजय कुमार वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बताया गया है कि कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा आज यानी 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर विजय कुमार कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे।
डीजी विजिलेंस और डीजी सीबीसीआईडी के साथ सौंपा ये पद
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी उत्तर प्रदेश बनाए जाने का आदेश जारी किया है। बताया गया है कि आईपीएस विजय कुमार के पास डीजी विजिलेंस और डीजी सीबीसीआईडी का भी पद हैं। अब उन्हें प्रदेश सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी यूपी का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
एक साल में तीसरे कार्यवाहक डीजीपी
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएस विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। बता दें कि करीब एक साल पहले तक प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल थे। 11 मई 2022 को प्रदेश सरकार ने उन्हें हटाया था। इसके बाद आईपीएस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। डीएस चौहान के बाद आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा को 31 मार्च को इस पद की जिम्मेदारी दी गई। अब विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-