TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

25 लाख रुपये में NEET परीक्षा पास कराता था विक्रम, बिहार, यूपी समेत पूरे देश में फैला है नेटवर्क

Noida News: नीट यूजी परीक्षा के दौरान रविवार को देशभर में करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच नोएडा में भी 3 लोगों को पकड़ा गया है। इनमें से एक युवक इस पूरे गैंग का सरगना निकला है। आरोपी से पूछताछ करने के बाद एसटीएफ अब इस नेटवर्क में को ट्रैक करने में जुट गई है।

NEET UG Scandal
Noida News: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर नीट परीक्षा में खेल करने वाले 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से तीन लोगों को नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र से एसटीएफ ने पकड़ा है। जिनमें से आरोपी विक्रम कुमार साह इस पूरे गैंग का सरगना है। पूछताछ करने पर आरोपी ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। पकड़ा गया आरोपी विक्रम बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। सोमवार को एसटीएफ ने बिहार के समस्तीपुर से बेगूसराय के एक डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी का अंतरराज्यीय परीक्षा माफिया संजीव मुखिया से कनेक्शन है। संजीव मुखिया नीट यूजी 2024 प्रश्नपत्र लीक का मुख्य आरोपी है। बिहार के कई गैंग एक्टिव नोएडा एसटीएफ की पूछताछ में विक्रम ने कई खुलासे किए हैं। इस पूछताछ के बाद ही देशभर में कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई है। सोमवार को एसटीएफ और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने कई जगहों पर छापेमारी की है। बिहार में परीक्षा से पहले शनिवार की रात पुलिस ने एक परीक्षा माफिया मिथिलेश समेत तीन को पूछताछ के लिए दबोचा था। सोमवार को समस्तीपुर में एक डॉक्टर समेत दो के कई एडमिट कार्ड और नगदी के साथ गिरफ्तारी हुई। इन सभी का संजीव मुखिया से क्या जुड़ाव है या नीट परीक्षा पास कराने वाले बिहार के कई गैंग अलग-अलग पैटर्न पर काम कर रहे हैं, इसी पड़ताल अब शुरू हो गई है। गैंग का मुखिया संजीव अबतक संजीव मुखिया नीट परीक्षा पास कराने वाला सबसे बड़ा सरगना माना जा रहा है। नीट यूजी 2024 प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई उससे लगातार पूछताछ कर रही है। रविवार को भी सीबीआई ने संजीव से कई घंटों तक पूछताछ की थी। जिसके बाद उसे बेउर जेल भेज दिया गया। फिलहाल सीबीआई देशभर में फैले इस गैंग को ट्रैक करने में जुटी है। इस काम में बिहार और यूपी एसटीएफ भी मिलकर काम कर रही है। 20 से 25 लाख रुपये नीट फाइनल  पूछताछ में विक्रम ने बताया कि उसका गैंग पिछले कई सालों से इस धंधे में लिप्त है। वह मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करते थे। इसके बाद नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसा वसूलने का काम करने लगे। वह लोगों से एक बच्चे को नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर 20 से 25 लाख रुपये वसूलते थे। एसटीएफ अब आरोपी के देशभर में फैले गैंग के लोगों को पकड़ने में जुटी है। सूत्रों से पता चला है कि आने वाले दिनों में इस मामले में अन्य कई गिरफ्तारियां हो सकती है। संजीव से जुड़ा है कनेक्शन सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए सभी आरोपियों को कनेक्शन संजीव से है। संजीव से पूछताछ करने के बाद ही आरोपियों के बारे में अधिकारियों को इनपुट मिला था। संजीव ने भी पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए थे। संजीव ने बताया था कि उसने पुलिस, प्रशासन के अफसरों और नेताओं के बेटों को उसने नीट परीक्षा के जरिए डॉक्टर बनाया है। उसने पिछड़े वर्ग के लड़कों को बगैर पैसा लिए भी डॉक्टरी की यह परीक्षा पास कराए जाने की जानकारी दी। पूछताछ के दौरान पता चला कि नीट यूजी 2024 प्रश्नपत्र लीक के समय वह गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में नेटवर्क को मजबूत कर रहा था। उसने सीबीआई को यह भी बताया था कि उसने नीट यूजी 2024 के दौरान पटना में दो जगह अपने जाल में फंसे अभ्यर्थियों को प्रश्न और उत्तर रटवाए थे।


Topics:

---विज्ञापन---